Home Omg Halima Sisse Gave Birth To 9 Children At Once Named In Guinness World Records

अजब गजब: महिला ने एक साथ दिया 9 बच्चों को जन्म, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में है नाम दर्ज

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 25 May 2022 12:15 PM IST
विज्ञापन
महिला ने एक साथ दिया 9 बच्चों को जन्म
महिला ने एक साथ दिया 9 बच्चों को जन्म - फोटो : instagram/les_nonuples_arby
विज्ञापन

विस्तार

एक साथ जुड़वा बच्चे पैदा होना थोड़ा आम माना जा सकता है, लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी महिला ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया हो। दरअसल, ऐसा मामला दुनिया के इतिहास में केवल 3 बार ही देखने को मिली है। इनमें से दो घटनाओं में डिलीवरी के कुछ दिन बाद कोई भी बच्चा जीवित नहीं बच सके, लेकिन तीसरी घटना ने सबको हैरान करके रख दिया है। दरअसल, बीते वर्ष 25 साल की उम्र की महिला ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया। वहीं ये 9 बच्चे अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हाल ही में इन सभी बच्चों का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।

4 मई 2021 को 26 साल की हलीमा सिसे ने 9 बच्चों को जन्म दिया था। माली की रहने वाली हलीमा को डिलीवरी से ठीक पहले माली सरकार की ओर से स्पेशल केयर के लिए हलीमा को मोरक्को भेजा गया था, जिसके बाद से हलीमा अपने बच्चों के साथ मोरक्को में ही रह रही हैं। 

सभी बच्चे करने लगे हैं क्रॉलिंग
हलीमा ने 9 में से 5 लड़कियों और 4 लड़कों को जन्म दिया है। वहीं इन बच्चों के पिता कादर अरबे 36 साल के हैं जो माली की मिलिट्री में काम करते हैं। कादर ने बताया कि सभी बच्चे अब क्रॉलिंग करने लगे हैं। इसके अलावा कुछ बच्चे बैठने लगे हैं, जबकि कुछ सहारे के जरिए चलने भी लगे हैं।


बच्चों के पिता का कहना है कि सभी बच्चों का स्वभाव अलग-अलग है। कुछ बच्चे काफी चंचल हैं, तो कुछ शांत रहते हैं। इस बाद ये इंकार नहीं किया जा सकते हैं कि एक साथ कई बच्चों को जन्म देना खतरनाक है।

हलीमा की जान पर था खतरा 
कई बार गर्भ में एक साथ 4 से अधिक बच्चे होने पर महिलाओं को अबॉर्शन कराने की भी सलाह दी जाती है। इसमें प्रीमैच्योर बर्थ और बच्चों में बीमारियों का खतरा भी होता है। ऐसे में डॉक्टरों ने हलीमा को पहले ही बताया था कि यदि वह प्रेग्नेंसी को पूरा करना चाहती हैं, तो उनकी जान पर खतरा हो सकता है।

पैदा होने पर इन बच्चों का वजन 500 ग्राम से लेकर 963 ग्राम के बीच था। वहीं इन बच्चों को जन्म देने वाली टीम में कुल 10 डॉक्टर, 25 पैरामेडिकल स्टाफ के साथ 18 नर्सें शामिल थीं। इन्ही की मदद से ये सब संभव हो पाया है। इसके अलावा खास बात तो ये है कि हलीमा के इस रिकॉर्ड की वजह से उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree