Home Omg Harnaam Kaur Woman Have Longest Beard In The World

अजब-गजब: इस महिला की है सबसे लंबी दाढ़ी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है नाम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sun, 26 Sep 2021 07:08 PM IST
विज्ञापन
हरनाम कौर
हरनाम कौर - फोटो : Twitter/@harnaamkaur
विज्ञापन

विस्तार

आपने ऐसे कई पुरुषों को देखा होगा, जिन्हें लंबी-लंबी दाढ़ी रखना काफी पसंद होता है। वहीं दूसरी तरफ क्या कभी आपने किसी ऐसी महिला के बारे में सुना है, जिसकी दाढ़ी हो? अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी काफी लंबी दाढ़ी हैं। इस महिला का नाम हरनाम कौर है। वर्तमान समय में ये ब्रिटेन में रह रही हैं। महिलाओं में लंबी दाढ़ी होने के कारण उनकी चर्चा देश दुनिया में कई जगहों पर की जाती है। आपको ये बात जानकर आश्चर्य होगा कि महिलाओं में लंबी दाढ़ी होने के कारण इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है। अक्सर इनके कई पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। सोशल मीडिया स्टार और मॉडल होने के साथ-साथ हरनाम लोगों को मोटिवेट करने का भी काम करती हैं। इनकी तस्वीरें अक्सर कई मैगजीन्स के कवर पेज पर छपती हैं। 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरनाम जब 12 वर्ष की थीं उस समय उनको पॉलिस्टिक ओवरी सिंड्रोम नामक एक बीमारी थी। इस वजह से उनको अन्य लड़कियों के मुकाबले चेहरे पर दाढ़ी आने लगी। इस कारण दैनिक जीवन में उनको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्कूल और घर के आस-पास लोग उनका मजाक बनाया करते थे।

अक्सर घर के रिश्तेदार भी दाढ़ी को लेकर उनकी हंसी उड़ाते। हालांकि इस बीच उन्होंने अपनी दाढ़ी को रोकने के कई उपायों को प्रयोग किया। हरनाम ने अपनी दाढ़ी और बालों को रोकने के लिए कई तरह की क्रीमों का इस्तेमाल किया, पर इसका कुछ खास फायदा उनको नहीं पहुंचा।

अंततः इन सब से परेशान होकर उन्होंने अपनी दाढ़ी को ही काटना छोड़ दिया। उन्होंने ये निर्णय लिया कि वो जैसी हैं वैसे ही जीएंगी। आज के समय हरिनाम एक फेमस सोशल मीडिया स्टार हैं। इसके अलावा वे फेमस मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई पोस्ट अक्सर वायरल होती रहती हैं। उनके जीवन से हमें कई सकारात्मक शिक्षाएं मिलती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree