Home Omg Haryana Doctor Forgets Patient In Mri Machine During Scanning

सामने आई डॉक्टरों की बड़ी चूक, बेचारे बुजुर्ग को MRI मशीन में ही गए भूल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 23 Sep 2019 05:16 PM IST
विज्ञापन
mri
mri - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आपने डॉक्टरों के भूल के किस्से तो काफी सुने होंगे लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि जब कोई डॉक्टर मरीज को एमआरआई मशीन में डालकर भूल गया हो। ये अजीबोगरीब मामला हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-6 का है। दरअसल, हुआ यूं कि 22 सितंबर की शाम 59 साल के बुजुर्ग राम मेहर जब अपनी जांच करवाने अस्पताल आए तो डॉक्टरों ने उनको स्कैनिंग के किए एमआरआई मशीन में डाला लेकिन बाहर निकालना भूल गए।

इसके बाद जब बुजुर्ग की सांसें टूटने लगी तो उसने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन बेल्ट बंधी होने के कारण वह ऐसा करने में बहुत देर तक सफल नहीं हो पाया। हालांकि, बुजुर्ग ने कोशिश जारी रखी और बाद में वह मशीन से बाहर निकलने में कामयाब रहा। 
बुजुर्ग ने डॉक्टरों की इस लापरवाही के बाद सेंटर के कर्मचारियों की शिकायत हरियाणा  के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से की है। पीड़ित ने सेक्टर-5 स्थित थाने में भी इसकी शिकायत दी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अगर वह 30 सेकंड और बाहर नहीं आते तो उनकी मौत हो जाती।
वहीं इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि टेक्नीशियन ने ही मरीज को एमआरआई मशीन से बाहर निकाला। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद है। कोई चाहे तो फुटेज चैक करवा लें सेंटर इंचार्ज अमित खोखर ने बताया मैंने टेक्नीशियन से बात की है, पेशेंट का 20 मिनट का स्कैन था, टेक्नीशियन को लास्ट 3 मिनट का सीक्वेंस लेना था, आखिरी के 2 मिनट रह गए थे।
इस दौरान मरीज को पैनिक क्रिएट हुआ और वह हिलने लग गया था। उन्हें हिलने के लिए मना किया था. टेक्नीशियन दूसरे सिस्टम में नोट्स चढ़ा रहा था, जब एक मिनट रह गया था तो टेक्नीशियन ने देखा मरीज आधा बाहर आ गया था। जिसके बाद टेक्नीशियन ने ही मरीज को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree