Home Omg Haryana Jind Thief Returned Stolen Covid 19 Vaccine With Sorry Note

हरियाणा में चोर ने वैक्सीन को किया वापिस, बोला सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 24 Apr 2021 09:26 AM IST
विज्ञापन
चोर ने वैक्सीन चुराने के बाद मांगा माफी
चोर ने वैक्सीन चुराने के बाद मांगा माफी - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

हरियाणा के जींद से एक अजब-गजब मामला सामने निकल कर आया है। कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की कई सारी शीशियों को चुराने के बाद एक चोर ने उसे 12 घंटे बाद वापस कर दिया। घटना पर पुलिस ने यह बताया कि वैक्सीन को वापस करते हुए चोर ने एक पत्र भी छोड़ा, जिसमें वह वैक्सीन को चोरी किए जाने के बाद माफी मांग रहा था। 
 
घटना बृहस्पतिवार की है। हरियाणा के जींद में स्थित एक अस्पताल से कोविड वैक्सीन की करीबन 171 शीशियां चोरी हो गई। इसके अलावा चोर ने 440 डोज कोवैक्सीन की और 1270 डोज कोवीशील्ड की भी चोरी की। 

 
वैक्सीन चोरी होने के बाद पुलिस टीम इसका पता लगाने के लिए जांच में जुट गई थी। करीबन 12 घंटे बाद चोर ने खुद ही गुप्त रूप से वैक्सीन को वापस कर दिया। चोर ने वैक्सीन को वापस करते हुए एक पत्र भी वैक्सीन के साथ छोड़ कर गया।  पत्र में लिखा था - "सोरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है।" हालांकि चोर ने जिन वैक्सीन को चोरी करने के बाद वापस किया था। वह अब पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। उनका अब वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
 
पुलिस टीम इस चोर का पता लगाने में जुटी गई है। वह चोर का पता लगाने के लिए तमाम सुरागों को खंगाल रही है। वहीं दूसरी तरफ यह घटना सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस घटना को लेकर कई सारे मीम्स बनाए जा रहे हैं। कई लोग चोर की तारीफ कर रहें हैं तो कई लोग उसका विरोध। 
 
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप काफी तेज हो गया है। अब रोजाना 3 लाख से भी ऊपर मामले सामने आ रहें हैं। ऐसे में भारत सरकार वैक्सीनेशन को तेज करने के इरादे से 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।   
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree