Home Omg Haunted Little Doll Sitting On Swing In North Queensland Australia

पेड़ पर बैठी इस भूतिया गुड़िया से डरे हुए हैं लोग, भूत-प्रेत से जोड़ा जा रहा है संबंध

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 08 Jun 2021 01:02 PM IST
विज्ञापन
डरावनी गुड़िया झूला झूलते हुए
डरावनी गुड़िया झूला झूलते हुए - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

ऐनाबेले गुड़िया की कहानी आप में से कई लोगों ने सुनी होगी। 1970 में इस गुड़िया को किसी ने एक छात्र नर्स को दिया था। धीरे-धीरे ये अजीबो-गरीब बर्ताव करने लगी। शुरुआत में ये केवल अपना स्थान बदलती थी। छात्रा और उसकी रूममेट ने जब इस बात का पता लगाने की कोशिश की तो पता चला कि गुड़िया के भीतर एक मृत लड़की की आत्मा निवास कर रही है। इसके बाद छात्रा और उसकी रूममेट ने इस गुड़िया की डरावनी सच्चाई जानने के बाद भी उसको अपने पास रखने की कोशिश की परंतु उस गुड़िया ने दोनों के साथ काफी भयावह सलूक किया। अब ये गुड़िया डेरेंस के एक गुप्त संग्रहालय में कैद है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड से ऐसी ही एक घटना सामने निकल कर आई है, जहां एक गुड़िया नदी के किनारे पेड़ के झूले पर बैठी है। इसे देखकर कई लोग काफी डरे हुए हैं। इस घटना पर स्थानीय लोगों को कहना है कि जो भी इस गुड़िया के पास से गुजरता है उसके लिए ये गुड़िया बदकिस्मती लेकर आती है और उनके साथ कई बुरी घटनाएं होती हैं।
यही नहीं लोगों का यह भी कहना है कि इस गुड़िया को देखने के बाद रास्ते पर कई लोगों का एक्सीडेंट हुआ है। इस घटना पर हिनचिनब्रुक के सांसद निक डेमेट्टो ने बताया - "ऐसा लगता है कि स्थानीय लोग गुड़िया के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, पर वो उस पर बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहते। मैंने जब लोगों से इसके बारे में पूछा तो किसी ने भी कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया।"
आगे उन्होंने बताया - "मैंने उनसे पूछा ये कहां से आई है कैसे पेड़ पर लटके हुए झूले पर बैठी है तो इस पर भी सभी लोगों ने चुप्पी साध ली। स्थानीय लोग इस विषय पर बात नहीं करना चाहते हैं। उनके मुताबिक अगर वे इसके बारे में बात करेंगे तो उनके साथ कुछ अपशगुन हो जाएगा। लोगों में काफी खौफ का माहौल दिख रहा है।"
आगे सांसद निक डेमेट्टो ने बताया - "मैंने यहां के मछुआरों से बात की उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को गुड़िया के बारे में पता है, लेकिन वे काफी डरे हुए हैं। इसी डर के चलते वे कुछ भी बता नहीं रहे हैं।" आगे उन्होंने कहा - "मैंने ऐसे लोगों की कहानी यहां पर सुनी है, जो मछली पकड़ने के लिए आगे की तरफ चले गए, जहां इस गुड़िया का पेड़ था। इसके बाद उन लोगों को इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा।"
सांसद निक डेमेट्टो का मानना है कि गुड़िया को लेकर लोगों के अंदर कई तरह के वहम हैं या फिर परिस्थितियों के कारण भी ऐसा हो सकता है। इसी शहर के एक निवासी ने बताया कि झूले पर बैठी इस गुड़िया को एक प्रेमी जोड़े ने बनाया था, लेकिन अब वे कहां हैं उनके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता। गुड़िया से जुड़े रहस्यों के बारे में कई लोग पता लगाने में जुटे हुए हैं। कुछ लोग इस रहस्यमयी गुड़िया को प्रेत आत्मा से भी जोड़ कर देख रहें हैं। इसे लेकर शहर में दहशत का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree