Heatwave In Delhi: इस साल देश में गर्मी ने मार्च में ही दस्तक दे दी थी। वहीं अब उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी ने लोगों की हालत खराब की हुई है। कई शहरों में तो पारा रिकॉर्ड तोड़ कर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में राजधानी दिल्ली भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जिसकी एक झलक हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में भी देख सकते हैं। लोग गर्मी के साथ-साथ हीटवेव का भी सामना कर रहे हैं। बढ़ते तापमान के चलते लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में तो पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि गर्मी किस कदर कहर बरपा रही है।
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दिल्ली की भयंकर गर्मी में सूरज की गर्मी से अंडे का ऑमलेट बना रहा है। शख्स दिल्ली की भयंकर गर्मी में अपने घर की छत पर एक पैन में ऑमलेट बनाता नजर आ रहा है। वहीं इसका परिणाम लोगों को चौका रहा है।
धूप में बना डाला ऑमलेट
आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स ने ऑमलेट बनाने के लिए गैस का नहीं बल्कि धूप का इस्तेमाल किया, वहीं हैरान करने वाली बात तो ये है कि सूरज की गर्मी से अंडे का ऑमलेट बन भी जाता है। आप भी देखिए वीडियो-
वीडियो से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि धूप कितनी कड़क है। शख्स ने सूरज की गर्मी से ही पैन में अंडे का ऑमलेट बना दिया। शख्स पहले पैन में तेल डालता है फिर अंडे को फोड़कर डाल देता है। आप देख सकते हैं कि थोड़ी ही देर में गर्मी की वजह से गर्म हुए पैन में अंडा पकने लगता है।
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
ये अनोखा वीडियो को cadel_tales नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो इतना हैरान करने वाला है कि हर कोई इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो रहा है। अब तक वीडियो में 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
आगे पढ़ें
देश की राजधानी दिल्ली में तो पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि गर्मी किस कदर कहर बरपा रही है।