Home Omg Homeguard Protest Against Government Decision

सरकार ने दिया नौकरी से निकालने का फरमान, वर्दी पहन भीख मांगने लगे होमगार्ड जवान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 24 Oct 2019 12:49 PM IST
विज्ञापन
कटोरा हाथ में पकड़े हुए होमगार्ड
कटोरा हाथ में पकड़े हुए होमगार्ड - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

मंदी की मार हर जगह देखी जा सकती है लाखों लोगों की नौकरियां चली गई हैं। ऐसे में सरकारी तबका इससे कैसे महरूम रह सकता है। अभी हाल ही में फरमान आया था कि बजट के अभाव में उत्तर प्रदेश में तैनात होमागार्डों की ड्यूटी कम की जाएंगी। जिससे कई होमगार्ड की नौकरी अब खतरे में है।
महंगाई के इस दौर में नौकरी का चले जाना बेहद कष्टदायक हो सकता है लिहाजा होमगार्डों ने अपना पक्ष रखने के लिए अनोखे तरीके से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। 
होमगार्ड घर से बकायदा यूनीफॉर्म पहन कर आते हैं और फिर कटोरा लेकर लोगों के आगे भीख मांगते हैं। यह दृश्य देख हर कोई अचंभित है। लोगों को सरकार के फैसले की जानकारी नहीं थी। ऐसे में चर्चा थी कि आखिर यह होमगार्ड क्यों भीख मांग रहे हैं।
पहले तो होमगार्डों ने यहां बैठककर विरोध जताया। सरकार से मांग की कि उनकी ड्यूटी कम न की जाएं और न्यायालय के आदेश के अनुसार उन्हें वेतन भत्ता दिया जाए। होमगार्ड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र ने कहा कि होमगार्ड बेरोजगार हो गए हैं। सरकार ने होमगार्डों के हाथों में कटोरा थमा दिया है।
अब अगर वर्दी पहन कर लोग भीख मांगेंगे तो भिखारियों को भी कोई ना कोई ड्रेसकोड तो अपनाना ही पड़ेगा।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree