Home Omg Huge Crocodile Came In The House In Sri Lanka Rescuers Struggle To Capture It See Video

घर के भीतर घुसा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, बाहर निकालने में रेस्क्यू दल के भी छूटे पसीने, देखें वीडियो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Wed, 30 Jun 2021 01:14 PM IST
विज्ञापन
8 फीट लंबे मगरमच्छ को बाहर निकालने में रेस्क्यू दल के भी छूटे पसीने
8 फीट लंबे मगरमच्छ को बाहर निकालने में रेस्क्यू दल के भी छूटे पसीने - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों श्रीलंका का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक घर के भीतर करीबन 8 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया था, जिसे बाहर निकालने में रेस्क्यू दल के भी पसीने छूट गए। आपको बता दें कि मगरमच्छ काफी खतरनाक जीव होते हैं। ये सरीसृप वर्गों के जीवों में सबसे बड़े होते हैं। धरती पर पाए जाने वाले सभी जीवों में मगरमच्छ सबसे जोर से काटता है। इनका जबड़ा काफी मजबूत होता है। उसमें फसने के बाद कोई भी बच कर नहीं निकल पाता। मगरमच्छ की औसतन उम्र 30 से 40 साल के बीच होती है। ये कई दिनों तक बिना खाए-पीए जिंदा रह सकते हैं। ये काफी पेशेवर शिकारी होते हैं। रात के समय में भी इनकी नजरें आसानी से किसी भी चीज को देख सकती हैं। मगरमच्छ की कई प्रजातियां शिकार करने के मामले में काफी घातक होती हैं। इन्हीं कारणों से मगरमच्छ को काफी खतरनाक जीवों की श्रेणी में रखा जाता है।
वहीं श्रीलंका के इस मगरमच्छ का वीडियो इन दिनों देश-विदेश में खूब तेजी से वायरल हो रहा है। घटना श्रीलंका के हाबारानागामा के अनुराधापुरा की है, जहां एक घर के दरवाजे के पास अचानक एक बहुत बड़े आकार का मगरमच्छ आ गया। ये मगरमच्छ करीबन 8 फीट लंबा था, जिसे देखने के बाद कोई भी दहशत में आ सकता था। 
रिपोर्ट की मानें तो लोगों को यह मगरमच्छ करीबन सुबह के 5 बजे दिखा, जो एक घर के दरवाजे के बाहर बैठा हुआ था। मगरमच्छ को देखने के बाद लोगों ने फौरन वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी। कुछ ही देर बाद मगरमच्छ को पकड़ने के लिए एक रेस्क्यू दल आ गया।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ को बाहर निकालने में रेस्क्यू दल के भी पसीने छूट गए हैं, पर मगरमच्छ अपनी जगह से टस से मस नहीं हो रहा। अंततः कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू दल ने मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी पाई। इसके बाद उन्होंने मगरमच्छ को एक ट्रक में लोड किया और उसे अपने साथ ले जाकर मिनेरिया नेशनल पार्क में छोड़ा।
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग हैरान हैं। उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा कि मगरमच्छ इतने बड़े भी हो सकते हैं। कई लोग इस वीडियो को पसंद कर रहें हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहें हैं।   
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree