Home Omg Indian Railway Station With The Shortest Name In The World

Indian Railways: ये हैं दुनिया में सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन, जानकर हो जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 13 Feb 2023 11:00 AM IST
सार

आज हम आपको कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम बेहद छोटे हैं। इनका नाम इतना छोटा है कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। ये दुनिया के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन हैं।

विज्ञापन
भारत में सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन
भारत में सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Indian Railways: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। भारत में लगभग 8 हजार रेलवे स्टेशन हैं। इनमें से कई के नाम बेहद अतरंगी होते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम सबसे छोटे हैं। इनका नाम इतना छोटा है कि आप सुनकर भौचक्के रह जाएंगे। इन्हें दुनियाभर में सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है। आइए आपको भी बताते हैं इनके नाम।

इब रेलवे स्टेशन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और बिलासपुर मंडल में स्थित एक रेलवे स्टेशन का नाम इब (IB) है, जो अंग्रेजी के केवल दो अक्षरों से मिलकर बना है। इसे भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों में सबसे छोटा नाम होने का गौरव प्राप्त है। दरअसल, इसका नाम पास में बहने वाली इब नदी (IB River) से लिया गया है। यह रेलवे स्टेशन 1891 में बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर-आसनसोल मुख्य लाइन के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ था। 1900 में बंगाल नागपुर रेलवे जब इब नदी पर एक पुल का निर्माण कर रहा था, इस दौरान गलती से कोयले की खोज की गई थी, जो आगे चलकर इब वैली कोलफील्ड बन गया।

ओड रेलवे स्टेशन
इसके अलावा एक और रेलवे स्टेशन है जिसका नाम बेहद छोटा है। गुजरात में स्थित ओड रेलवे स्टेशन (OD Railway Station) भी दुनिया के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन में से एक है। ओड रेलवे स्टेशन गुजरात राज्य में पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर एक रेलवे स्टेशन है, जो आनंद जंक्शन और गोधरा जंक्शन से रेल द्वारा जुड़ा हुआ है। ओड रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के पश्चिमी रेलवे क्षेत्र के वडोदरा डिवीजन के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।

सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन
बात करें सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन की तो वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा स्टेशन (Venkatanarasimharajuvaripeta Railway Station) भारतीय रेलवे का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है। हालांकि बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree