Home Omg Indian Railways Bhawani Mandi Railway Station Half Train Is Standing In Rajasthan And Half In Madhya Pradesh

Indian Railways: भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, राजस्थान में आधी ट्रेन, तो मध्यप्रदेश में आधी होती है खड़ी

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sat, 08 Apr 2023 01:56 PM IST
सार

यह स्टेशन राजस्थान के झालावाड़ जिले में पड़ता है, जहां आधी ट्रेन एक राज्य में खड़ी होती है, तो दूसरे राज्य में आधी ट्रेन। भवानी मंडी रेलवे स्टेशन राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच बंटा है। 

विज्ञापन
भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन
भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार

Indian Railway: भारतीय रेलवे से जुड़े कई रोचक तथ्य हैं जिनके बार में शायद ही आपको पता है। भारत में एक ऐसा ही अनोखा रेलवे स्टेशन है जिसकी कहानी दिलचस्प है। इस रेलवे स्टेशन का नाम भवानी मंडी है जो दिल्ली और मुबई रेल रूट पर पड़ता है। इस रेलवे स्टेशन की सबसे खास बात है कि यह दो राज्यों में पड़ता है। 

आपको जानकर यह थोड़ा अजीबोगरीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन यह पूरी तरह सच है। यह स्टेशन राजस्थान के झालावाड़ जिले में पड़ता है, जहां आधी ट्रेन एक राज्य में खड़ी होती है, तो दूसरे राज्य में आधी ट्रेन। भवानी मंडी रेलवे स्टेशन राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच बंटा है। 

भारत के इस अनोखे रेलवे स्टेशन पर राजस्थान और मध्य प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखती है। कई मायनों में दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित यह रेलवे स्टेशन बेहद खास है। सबसे खास बात यह है कि इस रेलवे स्टेशन पर टिकट देने वाला क्लर्क मध्य प्रदेश में बैठता है और टिकट खरीदने वाले यात्री राजस्थान में खड़े होते हैं। 

मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों को हर काम के लिए भवानी मंडी स्टेशन ही आना पड़ता है जिसकी वजह से दोनों राज्यों के लोगों में आपसी प्रेम और सौहार्द नजर आता है। राजस्थान की सीमा पर स्थित घरों के आगे के दरवाजे भवानी मंडी कस्बे में खुलते हैं, जबकि पीछे का दरवाजा मध्य प्रदेश के भैंसोदा मंडी में खुलते हैं। दोनों राज्यों के लोगों की बाजार भी एक है। 

Ajab Gajab: सास-ससुर को नींद की गोली खिलाकर लूटा घर, फिर बॉयफ्रेंड संग भाग निकली बहू

इसलिए है बदनाम

मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित इलाके नशीले पदार्थों की तस्कीरे के लिए बदनाम है। मध्य प्रदेश में चोरी करने वाले राजस्थान भाग जाते हैं, तो वहीं राजस्थान में चोरी करने वाले मध्य प्रदेश में भाग जाते हैं। सीमा पर स्थित इलाका होने से तस्कर इसका फायदा खूब उठाते हैं। दोनों राज्यों की पुलिस के बीच कभी-कभी सीमा को लेकर विवाद भी हो जाता है।

Viral Video: शादी से पहले स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगे दूल्हा-दुल्हन, देखकर हैरत में पड़े मेहमान

स्टेशन के नाम पर बन चकी है फिल्म

भारत के इस अनोखे रेलवे स्टेशन पर फिल्म भी बन चुकी है जिसका नाम Bhawani Mandi Tesan है। इस कॉमेडी फिल्म को सईद फैजान हुसैन ने निर्देशित किया है। फिल्म में जयदीप अल्हावत जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree