Home Omg Indonesian Man A Millionaire Overnight After A Meteorite Crashed On His Roof

घर की छत पर आसमान से गिरी अजीब सा पत्थर और आदमी करोड़पति बन गया

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 22 Nov 2020 05:41 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के. गाना, कहावत तो सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि उपर वाले ने छप्पर फाड़कर किसी आदमी की किस्मत ही पलट दी हो! अगर नहीं तो इन दिनो शख्स के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ! भई छत तोड़ते हुए आसमान से एक गुम्बा गिरा काला, खुरदुरा पत्थर जोर से गिरा, और मिट्टी में जा धंसा. उन महाशय को पता नहीं था कि ये है क्या. उन्हें लगा, किसी ने जानबूझकर फेंका होगा. अब ये जनाब इस 2.2 किलो के पत्थर को बेचकर 10 करोड़ रुपये के मालिक बन गए हैं।

इस शख्स का नाम जोसुआ हुतागलुंग है, ये इंडोनेशिया के सुमार्ता में रहते हैं। जहां ये शख्स ताबूत बनाने का काम करता था, लेकिन उस पत्थर ने बंदे को करोड़पति बना दिया क्योंकि भैया वह कोई ऐसा वैसा पत्थर नहीं, बल्कि एक दुर्लभ उल्कापिंड था।
जोसुआ के घर जब ये गिरा था तो उन्होंने इसका 30 सेकेंड का वीडियो बना लिया था और फोटो भी धड़ाधड़ क्लिक कर लीं, जिसके बाद उन्होंने इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और देखते ही देखते मामला वायरल हो गया।मेट्रो में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अगस्त महीने की है।
दरअसल, 33 वर्षीय जोसुआ रोज की तरह उस दिन भी घर में ताबूत बनाने का काम कर रहे थे जब लिविंग रूम में एक कुछ गिरने की जोरदार आवाज आई। वह आवाज की तरफ भागे। उन्होंने देखा कि घर की छत में छेद है।इसके साथ ही, एक गर्म पत्थर जमीन में 15 सेंटीमीटर तक धंसा हुआ है।बताया जा रहा है कि यह दुर्लभ उल्कापिंड के टुकड़े को 4 अरब साल से भी ज्यादा पुराना बताया गया।
यही वजह है कि लगभग 2.1 किलोग्राम के इस उल्कापिंड की कीमत लगभग 14 लाख पाउंड (10 करोड़ रुपये) आंकी गई। जोसुआ ने इस उल्कापिंड को विशेषज्ञों को बेच दिया. इसके लिए उन्हें 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये मिले. जोसुआ का कहना है कि इतनी रकम उसकी 30 साल की सैलरी के बराबर है. जोसुआ वैसे तो ताबूत बनाते हैं, पर अब इस पत्थर से इतने पैसे मिल गए हैं कि काम छोड़कर एक चर्च बनवाने की सोच रहे हैं।
 

Tiba tiba batu hitam jatuh dari langit Bikin kagettttt........ Tp apa pun itu mudah2an pertanda baik buat keluarga kami....

Posted by Josua Hutagalung on Saturday, 1 August 2020

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree