Home Omg Ingenuity Mars Helicopter Tested Its First Flight On Mars Surface Video Goes Viral

इंजीन्यूटी मार्स हेलीकॉप्टर ने रचा इतिहास, मंगल की सतह पर भरी अपनी पहली उड़ान, देखिए वीडियो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 20 Apr 2021 01:07 PM IST
विज्ञापन
इंजीन्यूटी ने भरी अपनी पहली उड़ान
इंजीन्यूटी ने भरी अपनी पहली उड़ान - फोटो : nasa
विज्ञापन

विस्तार

बीते फरवरी महीने में नासा ने मंगल की सतह पर पर्सीवेरेंस रोवर को उतार था। इस रोवर का मकसद मंगल ग्रह पर अतीत में हुए जीवन की संभावनाओं को तलाशना है। इसी रोवर के साथ उसने इंजीन्यूटी ड्रोन को भी भेजा था। इसका मकसद मंगल के पतले वातावरण में सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान को भरना था। 19 अप्रैल को इंज्यूनीटी मार्स हेलीकॉप्टर ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उसने मंगल की सतह पर अपनी पहली ऐतिहासिक उड़ान भरी।  
 

यह एक ऐतिहासिक क्षण था। इंजीन्यूटी ड्रोन हेलीकॉप्टर में राइट्स ब्रदर द्वारा उड़ाए गए पहले विमान का एक छोटा सा हिस्सा भी लगा हुआ है। इसको प्रतीकात्मक रूप में लगाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंजीन्यूटी को पर्सीवेरेंस के नीचले हिस्से में रख कर भेजा गया था। कंगारू जिस तरह अपने बच्चों को पेट में रखते हैं ठीक उसी तरह पर्सीवेरेंस, इंजीन्यूटी को रख कर मंगल की यात्रा पर गया था। मंगल का वातावरण पृथ्वी की अपेक्षा काफी ज्यादा पतला है। ऐसे में इंजीन्यूटी द्वारा यह उड़ान काफी बड़ी कामयाबी है। उसकी इस उड़ान के वीडियो को पर्सीवेरेंस रोवर में लगे मॉस्टर कैम जेड कैमरा ने रिकॉर्ड किया है। 
 
इंजीन्यूटी हेलीकॉप्टर की मंगल की सतह पर पहली उड़ान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नासा को बाधाई दी। उन्होंने कहा - "इंजीन्यूटी इस उड़ान के साथ वह पहला एयरक्रॉफ्ट बन गया है, जिसने पहली बार किसी दूसरे ग्रह की सतह पर उड़ान भरी है।" आपको शायद ही पता होगा इंजीन्यूटी मार्स हेलीकॉप्टर का डिजाइन भारतीय मूल के बॉब बलराम ने किया है।  

 
 
वीडियो को नासा के जेट प्रोपल्जन लेबोरेटरी ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो को साझा किए जाने के बाद यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा कई लोग इस वीडियो को शेयर कर रहें हैं। कई सारे लोग प्रतिक्रियाएं देते हुए नासा की तारीफ कर रहें हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree