भारत में लिव इन रिलेशनशिप को अभी भी पूरी तरह से नहीं अपनाया गया है। कई लोग इसे साधारण मान चुके हैं, लेकिन कई समुदाय ऐसे हैं, जो आज भी इसकी इजाजत नहीं देते हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश से एक बेहद अजग-गजब खबर आ रही है। दरअसल, मध्य प्रदेश के समरथ मौर्य ने पिछले 15 वर्षों से अपनी 3 प्रेमिकाओं के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद सोमवार को सादे समारोह में उन सभी से शादी रचा ली। इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि शादी से पहले ही समरथ मौर्य को तीनों प्रेमिकाओं से कुल 6 बच्चे भी हो चुके थे। इसके बाद अब जाकर इन्होंने शादी की, जिसमें उनके बच्चे भी शामिल हुए।
3 प्रेमिकाओं से हुआ प्यार
35 साल के समरथ मौर्य मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में नानपुर गांव का पूर्व सरपंच रह चुके हैं। समरथ मौर्य को अलग-अलग समय पर तीन प्रेमिकाओं से प्यार हुआ।
आदिवासी समाज से आने वाले समरथ तीनों से शादी करना चाहता थे, लेकिन परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया और वह पिछले 15 सालों से तीनों प्रेमिकाओं नान बाई, मेला और सकरी के साथ एक ही घर में लिव इन रह रहे थे। खास बात ये है कि इस दौरान उसे तीनों प्रेमिकाओं से 6 बच्चे भी हुए।
बिना शादी के पैदा किए बच्चे
आदिवासी भिलाला समुदाय के नियमों के अनुसार समरथ मौर्य को लिव इन में रहने और बच्चे पैदा करने की छूट थी। लेकिन वह शुभ कार्य में भाग नहीं ले सकता था। इसलिए इनका शादी करना जरूरी था। 15 सालों में किसी ने भी उसे अपने परिवार के मांगलिक कार्यों में नहीं बुलाया था।
15 साल बाद की प्रेमिकाओं से शादी
ऐसे में समरथ ने सादे तरीके से शादी की, जिसमें उनके 6 बच्चों समेत परिवार के लोग भी शामिल हुए। संविधान के अनुसार, आदिवासी समाज को अपनी रीति-रिवाजों का पालन करने की अनुमति है। इसलिए 3 महिलाओं के साथ समरथ की शादी गैर-कानूनी नहीं मानी गई।
वहीं अब समरथ मौर्य का कहना है कि अब वह समाज के किसी भी मांगलिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। साथ ही उनकी पत्नियों और बच्चों पर से भी बड़ा बोझ हट गया है। शादी के बाद अब वे सभी समाज में बिना किसी रोक-टोक के जी सकेंगे।
आगे पढ़ें
मध्य प्रदेश के समरथ मौर्य ने पिछले 15 वर्षों से अपनी 3 प्रेमिकाओं के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद सोमवार को सादे समारोह में उन सभी से शादी रचा ली।