Home Omg Ipl 2021 Virat Kohli Dropped The Catch Of Krunal Pandya And Got Injured On Face

वायरल वीडियो: फिल्डिंग के दौरान विराट कोहली के चेहरे पर लगी गेंद, चोट से लाल हुआ आंख के नीचे का हिस्सा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 10 Apr 2021 11:45 AM IST
विज्ञापन
आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में विराट कोहली चोटिल हुए
आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में विराट कोहली चोटिल हुए - फोटो : twitter/@ASOrishi
विज्ञापन

विस्तार

बीती रात खेले गए आईपीएल के पहले क्रिकेट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बेहद ही करीबी मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को हरा दिया। वहीं मैच के दौरान एक ऐसा क्षण आया, जब गेंद को कैच करने गए विराट कोहली के हाथों से गेंद छटक कर उनकी आंख के नीचे लग गई। दरअसल बात 19वें ओवर की है। इस दौरान आरसीबी की तरफ से ओवर करने आए जैमीसन की गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने शोट को मिड ऑन के ऊपर से उठाकर मारने की कोशिश की।
 
गेंद और बल्ले का सही संपर्क नहीं बना और गेंद सीधे मिड ऑन पर खड़े विराट कोहली के पास चली गई। कैच पकड़ने के लिए विराट कोहली ने जैसे ही अपना हाथ आगे किया, गेंद उनके हाथ से छटक कर उनकी दाई आंख के नीचे जा लगी। इस कारण उनकी आंख के नीचे का हिस्सा चोट के चलते लाल हो गया। गनीमत से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। अगली इनिंग में जब विराट कोहली खेलने आए तो एक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 29 गेंदों पर 33 रन की शानदार पारी खेली। 

देखिए वीडियो
 
विराट कोहली के इस वीडियो को ऋषि नामक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। कई सारे लोग इस वीडियो को देख रहें हैं। 
 
आपको बता दें कि इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इस दौरान मुंबई की तरफ से क्रिस लिन ने 49 रन और सूर्य कुमार यादव ने 31 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 46 रन के भीरत ही उनके दो बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली का साथ देने आए ग्लेन मैक्सवेल। 
 
दोनों ही बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और तेज गति से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। पारी का स्कोर 103 रन तक पहुंचते ही यह दोनों बल्लेबाज भी आउट हो गए। मैच फंस चुका था।  इसके बाद हमेशा की तरह डीविलियर्स ने अपनी शानदार पारी से मैच को हार के दलदल से बाहर निकाला और आरसीबी को एक शानदार जीत दिलाई। डीविलियर्स ने 27 गेंदों में तेज तर्रार 48 रन की पारी खेली। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree