Home Omg Ips Officer Manoj Sharma Has Now Been Promoted As Inspector General

12th Fail: आईपीएस मनोज शर्मा बने महाराष्ट्र पुलिस के IG, सोशल मीडिया पर इस अंदाज में कहा शुक्रिया

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 18 Mar 2024 04:19 PM IST
सार

हाल ही में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को महाराष्ट्र पुलिस में उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी से आईजी यानी महानिरीक्षक पद पर पदोन्नत कर दिया गया है।

विज्ञापन
आईपीएस मनोज शर्मा अब बने महाराष्ट्र पुलिस के IG
आईपीएस मनोज शर्मा अब बने महाराष्ट्र पुलिस के IG - फोटो : x/@ManojSharmaIPS
विज्ञापन

विस्तार

IPS Officer Manoj Sharma: फिल्मों का हमारे समाज पर काफी प्रभाव रहता है, इसलिए लोगों को प्रेरित करने के लिए भी फिल्मों का सहारा लिया जाता है। इसकी मदद से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है, तो लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए काफी मददगार साबित होता है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म \12th फेल' ने भी लोगों को खूब प्रोत्साहित किया है, जिसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये एक असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है। फिल्म के माध्यम से आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।

हाल ही में करियर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को महाराष्ट्र पुलिस में उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी से आईजी यानी महानिरीक्षक पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। इसकी खुशी जाहिर करते हुए हाल ही में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

आइए आपको दिखाते हैं ये पोस्ट-
 

मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म '12वीं फेल' बीते साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल रही। हाल ही में अपने प्रमोशन की खबर साझा करते हुए मनोज शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने फॉलोवर्स के साथ अपने जीवन की खुशखबरी साझा की है। साथ ही मनोज शर्मा ने भारतीय पुलिस सेवा की पूरी जर्नी पर बात भी की है।

आईपीएस मनोज शर्मा ने पोस्ट में लिखा, 'ASP से शुरू हुई यात्रा आज के भारत सरकार के ऑर्डर से IG बनने तक जा पहुँची है। इस लंबी यात्रा में साथ देने के लिए मन से सभी का आभार।' उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अब जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस पोस्ट को अब तक 454.7 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं 21 हजार लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है। साथ ही 1.1 हजार से अधिक लोग पोस्ट पर कमेंट भी कर चुके हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree