Home Omg Ips Officer Wants To Eat Jalebi But Wife Warns Read Viral Interesting Tweet

आईपीएस अधिकारी ने कहा, पत्नी नहीं खाने देती जलेबी, पत्नी बोली आप घर आइए

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Mon, 19 Jul 2021 04:33 PM IST
विज्ञापन
Jalebi
Jalebi - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार

अगर कहीं पर गर्मागर्म जलेबी बन रही हो तो शायद ही कोई हो जो न खाना चाहेगी। जलेबी देखकर छोटे बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों का भी मन ललचा जाता है लेकिन कभी-कभी बड़े रोचक किस्से सुनने के मिल जाते हैं। एक ऐसा ही किस्सा हुआ है जिसमें एक आईपीएस अधिकारी ने अपनी बीबी की शिकायत करते हुए एक ट्वीट किया कि उनकी पत्नी उन्हें जलेबी नहीं खाने देती। इस ट्वीट के बाद लोगों ने इस पर जमकर रोचक प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी और कुछ यूजर्स ने जलेबियों के फोटो भेजकर उन्हें खूब ललचाया। वहीं कुछ लोग इस ट्वीट की खूब मौज ले रहे हैं। 

दरअसल, आईपीएस अधिकारी डॉ संदीप मित्तल ने ट्वीट लिखा जिसमें वे इपनी पत्नी की शिकायत करते हुए कहते हैं कि,  'बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद
कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती।'  इस ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किए एक ने लिखा, 'wife हमेशा परिवार का भला ही सोचती है माननीय' तो वहीं दूसरे यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए लिखा, 'हम तो सोचते थे कि कम से कम आईएएस आईपीएस की बीवियां तो उनकी बात मान लेती होंगी... मुझे लगता है पूरे संसार में यही नियम है... घर के बाहर की अफसरी घर की दहलीज तक आते-आते खत्म हो जाती है...घर के अंदर एक ही होम मिस्टर है'
 

इसके बाद इस पर उनकी पत्नी डॉ रिचा मित्तल  ने धमकाते हुए लहजे में लिखा 'आप जरा घर आइए'  लेकिन इसी के साथ उन्होंने इसे रिट्वीट भी किया है। पति-पत्नी की ये खट्टी-मीठी नोक-झोंक लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस ट्वीट पर जबाब देते हुए आईपीएस अधिकारी आर के विज ने रिचा के ट्वीट पर जवाब दिया, 'आज खैर नहीं मिस्टर मित्तल।' ट्वीट किए जाने के बाद सैंकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही 24 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। इसके साथ ही दो हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree