जहां जुगाड़ का नाम आता है, वहां भारतीयों का कोई जवाब नहीं है, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है। आपने भी अपने जीवन में कोई ना कोई जुगाड़ वाला काम जरूर किया होगा। ऐसे में जुगाड़ का लेवल जब बहुत ऊपर चला जाता है, तो वो लोगों के बीच वायरल भी होने लगता है। इंटरनेट पर आप आए दिन इस तरह की फोटो या वीडियो देखते होंगे, लेकिन आपने शायद ही कोई ऐसी फोटो कभी देखी होगी। इसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
हर कोई है हैरान
इस देसी जुगाड़ का लेवल इतना ऊंचा है कि आप भी इसकी दाद देने से रह नहीं पाएंगे। ये तस्वीर घर बनाने के दौरान की है जिसमें एक मजदूर एक घर की दीवार पर प्लास्टर करने के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली पर खड़ा है। हैरानी की बात ये है कि ट्रैक्टर की ट्रॉली क्रेन से लटकाई हुई है। इसको देख कर हर कोई हैरान है।
आपने घर बनाने के लिए कई तरह के जुगाड़ देखे होंगे। अगर देखा जाए तो घर बनाने में सबसे बड़ा हाथ मजदूरों का ही होता है। कड़ी धूप हो या कड़ाके की ठंड ये लोग ही कई घंटे खड़े रहकर लोगों का मकान बनाते हैं। ऐसे में ये जुगाड़ू तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है। ये अनोखा जुगाड़ देख कर लोग इसपर बेहद फनी अंदाज में तारीफ कर रहे हैं।
आईपीएस ने शेयर की तस्वीर
इस तस्वीर को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। ये तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, 'भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं.' ऐसे में इस तस्वीर को जमकर लोग रिट्वीट कर रहे हैं।
सोशन मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर को अब तक हजारों लोगों ने लाइक भी किया है। इसके साथ ही लोग इस तस्वीर पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'आवश्यकता जुगाड़ की जननी है।'
आगे पढ़ें
इस देसी जुगाड़ का लेवल इतना ऊंचा है कि आप भी इसकी दाद देने से रह नहीं पाएंगे। ये तस्वीर घर बनाने के दौरान की है जिसमें एक मजदूर एक घर की दीवार पर प्लास्टर करने के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली पर खड़ा है।