Home Omg Jamshedpur Students Wearing Helmet Inside Classroom At Government Workers College

Students Wearing Helmet: इस कॉलेज में हेलमेट पहनकर पढ़ाई करते हैं छात्र, वजह कर देगी हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 12 Mar 2024 06:40 PM IST
सार

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों को क्लासरूम में हेलमेट पहने देखा जा रहा है। ये वीडियो एक कॉलेज का है, जिसमें छात्रों को इस रूप में पढ़ता देख लोग हैरान रह गए हैं।

विज्ञापन
इस कॉलेज में हेलमेट पहनकर पढ़ाई करते हैं छात्र
इस कॉलेज में हेलमेट पहनकर पढ़ाई करते हैं छात्र - फोटो : x/@sohansingh05
विज्ञापन

विस्तार

Students Wearing Helmet Inside Class: आपने कई तरह के कॉलेज देखें होंगे, लेकिन आज हम जिस कॉलेज की बात करने जा रहे हैं, ऐसा कॉलेज शायद ही आपने कभी देखा होगा। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों को क्लासरूम में हेलमेट पहने देखा जा रहा है। ये वीडियो एक कॉलेज का है, जिसमें छात्रों को इस रूप में पढ़ता देख लोग हैरान रह गए हैं। हालांकि इसके पीछे की वजह आपको और भी हैरान कर देगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जमशेदपुर के मानगो के वर्कर्स कॉलेज का है, जिसका हाला देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।  इस वर्कर कॉलेज में पढ़ाई करने आने वाले छात्र हेलमेट पहनकर क्लास में बैठे दिख रहे हैं। दरअसल ये कोई यूनिक ड्रेस कोड नहीं बल्कि इनकी मजबूरी है। आइए आपको ये वीडियो दिखाते हैं और बताते हैं कि आखिर इसके पीछे के वजह क्या है।

देखें वीडियो-
 

इन छात्रों के हेलमेट पहनकर पढ़ने के पीछे एक खास वजह ये है। दरअसल, इस कॉलेज की इमारत बेहद पुरानी हो गई है। हालत इतनी जर्जर है कि इसकी छत कभी भी टूटकर गिर सकती है। ऐसे में छात्रों का वहां बैठना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए छात्रों ने सुरक्षा के लिए क्लास के अंदर हेलमेट पहनकर पढ़ना शुरू कर दिया है। दरअसल कई छात्रों पर छत का टुकड़ा टूटकर गिर भी चुका है। यही वजह है कि अब स्टूडेंट्स के पास क्लास अटेंड करने का यही एक विकल्प बचा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree