Home Omg Jeff Bezos Blue Origin Taking Ordinary People On A Space Tour Auction Has Been Started

ये कंपनी कराएगी लोगों को अंतरिक्ष में रोमांचक सफर, जल्द शुरु होगी सीट की नीलामी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 08 May 2021 02:57 PM IST
विज्ञापन
ब्लू ओरिजिन
ब्लू ओरिजिन - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

अंतरिक्ष में कौन नहीं जाना चाहता? अंतरिक्ष का रोमांचक सफर हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसी उद्देश्य से अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस ने ब्लू ओरिजिन नामक कंपनी की शुरुआत की, जो आम लोगों को अंतरिक्ष के रोमांचक सफर में ले जा सके। अब तक केवल पेशेवर एस्ट्रोनॉट ही अंतरिक्ष के सफर में जा सकते थे। वहीं इस कंपनी के जरिए आने वाले समय में आम लोग भी अंतरिक्ष के रोमांचक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे।
एक रिपोर्ट की मानें तो ब्लू ओरिजिन कंपनी अंतरिक्ष में भेजने वाले न्यू शेफर्ड रॉकेट की पहली उड़ान के लिए एक सीट की नीलामी करेगी। इस नीलामी से जितना भी पैसा आएगा उसे ब्लू ओरिजिन फाउंडेशन, शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में खर्चेगा। 
इस नीलामी के तहत जो कोई भी रॉकेट की इस सीट को खरीदेगा उसे 11 मिनट का अंतरिक्ष में  यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस उड़ान में उस व्यक्ति को पृथ्वी की सतह से करीबन 100 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा। 
ब्लू ओरिजिन ने इस उड़ान के तारीख का ऐलान कर दिया है। यह रॉकेट 20 जुलाई को यात्री और क्रू मेंबर को लेकर अंतरिक्ष में जाएगा। 20 जुलाई की तारीख काफी यादगार है। इसी दिन चांद पर रखे गए पहले कदम की 52वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 जुलाई 1969 के दिन नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला कदम रखा था। उनके साथ इस मिशन में बज एल्ड्रिन और माइकल कोलिन्स भी थे। हाल ही में कुछ दिनों पहले माइकल कोलिन्स की मृत्यु हुई थी। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए उड़ान की तारीख को 20 जुलाई रखा गया है।
आपको बता दें कि इस उड़ान से पहले ग्राहक यात्री को तीन दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा और चौथे दिन उसे अंतरिक्ष की सैर पर ले जाया जाएगा। यह प्रशिक्षण टेक्सास में स्थित ब्लू ओरिजिन कंपनी के लांच साइट पर दिया जाएगा। कंपनी के निदेशक एरियन कॉर्नेल ने बताया कि रॉकेट पूरी तरह सुरक्षित है। कंपनी ने 15 रॉकेट परीक्षण और 16 कैप्सूल लैंडिंग कर चुकी है। इसके बाद उसने यह फैसला लिया है।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree