आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो किस्मत को नहीं नही मानते। अगर वाकई आप भी किस्मत को नहीं मानते तो इन 6 बंदों की कहानी सुन लीजिए। क्या पता आप को किस्मत पर भरोसा होने लगे? दरअसल, ये कहानी है केरल की एक ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले 6 दोस्तों (सेल्समैन) की है।
इन 6 लोगों ने यारी-दोस्ती में कुछ दिन पहले मजे-मजे में एक लॉटरी टिकट खरीदा था। लॉटरी का परिणाम जब 19 सितंबर को आया तो इनकी आंखें फटी की फटी रह गई। और इन सबके दिमाग में यही गाना बजा होगादेने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के।अब आपके मन में सवाल तो जरूर उठा होगा कि भइया कितने की लगी लॉटरी?
दरअसल हुआ यूं कि गुरुवार की दोपहर ओणम बंपर लॉटरी के नतीजे घोषित हुए। इसमें 12 करोड़ का बम्पर ईनाम लगा टिकट नंबर TM 160869 को। इस नंबर के टिकट के मालिक हैं 6 खुशकिस्मत दोस्त। इनके नाम हैं रॉनी, विवेक, राजीव, सुबीन थॉमस, रमजिन और राठीश हैं।
इतनी बड़ी रकम का फिलहाल क्या करना इस मामले पर अभी इन दोस्तों ने कुछ नहीं सोचा है। उन सभी का कहना है कि वह अभी उसी ज्वेलरी स्टोर में काम करते रहेंगे और इन रुपये को खर्च करने का तरीका खोजेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल थिरुवोनम बंपर लॉटरी के 46 लाख से ज्यादा टिकट बिके हैं, जो एक रिकॉर्ड है।
अब आपकी जानकारी के लिए भी कुछ चीजें बता दे, भले ही इन दोस्तों ने 12 करोड़ की लॉटरी जीत ली हो, लेकिन इन्हें पूरे पैसे नहीं मिलेंगे क्योंकि भैया कई तरह के टैक्स कटने के बाद इनके हाथ में करीब 7 करोड़ रुपये आएंगे। हालांकि, इतने पैसों को भी आराम से 6 लोगों में बांटा भी गया, तो सभी करोड़पति तो बन ही जाएंगे।
आगे पढ़ें
ये 6 दोस्त एक ही झटके में सेल्समैन से बन गए करोड़पति, आप भी जानें क्या है इसके पीछे की कहानी