आज के समय हर कोई अपनी 8 घंटे वाली नौकरी और बॉस की किचकिच से परेशान है, जिसे देखो वो बस यही सोचता है कि कब नौकरी के घंटे पूरे और वो अपने घर जाए, लेकिन हम सभी ने अपने-अपने बचपन में सोचा था कि काश हमारे पास भी कोई ऐसी नौकरी होती जहां हमे बिना ज्यादा मेहनत किए घर बैठे-बैठे लाखों रुपए कमाने का मौका मिलता तो कितना अच्छा होता!