जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई...
पत्नी - ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो।
पति - नहीं मुझे बुखार नहीं है।
पत्नी - तो डाइजीन ले लो।
पति - नहीं मुझे गैस भी नहीं है।
पत्नी - तो फिर पुदीनहरा ले लो।
पति - नहीं मेरा पेट भी ठीक है।
पत्नी - लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा।
पति - अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है। मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं।
पत्नी - तो फिर उठो फटाफट, शॉपिंग करने चलते हैं...!!!
पड़ोसन - आपकी नई बहू कैसी है ?
सास - बहुत मेहनत करती है, इतनी गर्मी में भी दिन-रात लगी रहती है,
कैंडी क्रश के 452 लेवल पर पहुंच गई है। व्हाट्सएप पर 25 ग्रुप चलाती है,
फेसबुक पर 5 हजार फ्रेंड और 10 हजार फॉलोवर हैं। 16 ग्रुप की एडमिन है
और 36 पेज चला रही है। सोच रही हूं सुबह दूध के साथ बादाम देना शरू कर दूं
और तरक्की करेगी।
पड़ोसन - बेहोश
लड़की (लड़के से) - मेरे घरवाले मुझे प्यार से परी बुलाते हैं,
तुम्हारे घरवाले तुम्हे प्यार से क्या बुलाते हैं?
.
.
.
लड़का - मेरे घरवाले मुझे प्यार से ही नहीं बुलाते तो
कुछ और कहां से बुलाएंगे...!!!
पंडित जी ने कुंडली मिलाई।
36 के 36 गुण मिल गए।
लेकिन, लड़के वालों ने मना कर दिया।
लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे
'जब सारे गुण मिल रहे हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?'
लड़के वाले - जी हमारा लड़का तो बिलकुल लफंगा है।
अब क्या बहू भी उसी के जैसी ले आएं...!!!
आगे पढ़ें