जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
टीचर बच्चों का ग्रुप फोटो दिखाकर बोली – जब तुम
बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे....
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया....
ये रहा रवि जो लंदन चला गया....
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यहीं रह गया...
ये बात सुनकर नन्दू बोला- और ये रही
हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया...
दे चप्पल...दे चप्पल...
पत्नी - जानू क्या तुम मेरे लिए शेर को मार कर ला सकते हो
पति - नहीं, बिल्कुल नहीं... कुछ और बताओ.
मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं...
पत्नी - क्या मैं तुम्हारा Whatsapp चेक कर सकती हूं...
पति - कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी..?
डॉक्टर – और बताओ अब कैसे हो ? शराब पीना बंद किया या नहीं...
मरीज – जी डॉक्टर साहब...बिल्कुल छोड़ दिया है,
बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर – ‘बहुत बढ़िया’... और ये तुम्हारेसाथ कौन भाई साहब हैं ?
मरीज – जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है !!!
बहू जीन्स पहनकर जैसे ही घर से बाहर जाने लगी...
सास बोली - क्या जमाना है...
बहू तुरंत बोली - दही जमा लेना मां जी...!!!
फिर हो गई महाभारत शुरू...!
बीवी - आप सलीम की बीवी के जनाज़े में नहीं गए।
पप्पू - किस मुंह से जाऊं
वह तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है
और मैं उसे एक बार नहीं बुला सका!!!
आगे पढ़ें
डॉक्टर ने पूछा पीना बंद किया या नहीं तो शराबी ने दिया धमाकेदार जवाब, पढ़िए ये मजेदार जोक्स