जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
संता - सुबह-सुबह पड़ोसन बोल रही थी कि मेरे पेट में चूहे दौड़ रहे हैं...
बंता - तो फिर तुमने क्या किया?
संता - मैंने उसे चूहे मारने की दवा खिला दी।
दो घंटे से सो रही है, थैंक्यू भी नहीं बोला...!!!
एक वृद्ध सज्जन ने एक कंपनी के दफ्तर में जाकर मैनेजर से कहा,
आपके दफ्तर में मेरा लड़का काम करता है...
क्या मैं उससे मिल सकता हूं ?
मैनेजर ने बड़े गौर से वृद्ध सज्जन को देखा और कहा,
मुझे खेद है कि आप देर से आये!
आपका लड़का आपका अंतिम संस्कार करने के लिए छुट्टी लेकर अभी-अभी गया है...!!!
श्याम अपने दोस्त से पत्नी की प्रशंसा कर रहा था,
मेरी बीवी कभी भी मेरी बात नहीं टालती
राम - कैसे?
श्याम - कल रात खाना खाने के बाद मैंने गर्म पानी मांगा और उसने तुंरत पानी गर्म कर दिया
राम - पर खाना खाने के बाद तुम्हें गर्म पानी की क्या जरूरत पड़ी थी ?
श्याम - अब ठंडे पानी से बर्तन धोने में दिक्कत होती है ना इसलिए...!!!
पिता (बेटे पर गुस्सा करते हुए) - एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे।
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम से धनिया ले आए।
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए!
बेटा - पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं।
पिता - क्यों?
बेटा - क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है...!!!
आगे पढ़ें
जब श्याम ने अपने दोस्त से की पत्नी की बड़ाई, ये मजेदार चुटकुले आपको कर देंगे लोटपोट