Home Omg Junagadh Estate Where Nawab Left His Wife And Fled To Pakistan With Dogs

इस नवाब को नहीं भायीं बेगमजान, कुत्तों के साथ निकल लिए पाकिस्तान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 16 Aug 2019 05:25 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आपने वो खबर तो सुनी ही होगी कि एक मॉडल ने अपने कुत्ते से ही शादी कर ली। अपने पेट डॉग के प्रति दीवानगी की कहानी के चर्चे अक्सर अखबार की सुर्खियां बनती ही रहती हैं। लेकिन ये प्यार का मामला अब का नहीं बल्कि बहुत पुराना है, मिसाल के तौर पर हमारे जूनागढ़ के नवाब को ही ले लो जिन्होंने अपनी बेगमों से बेवफाई दिखाते हुए कुत्तों की वफादारी को ज्यादा तवज्जो दी। 

ये किस्सा जूनागढ़ के नवाब को लेकर काफी चर्चित है। जूनागढ़ गुजराती भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है पुराना किला। आजाद हिंदुस्तान से पहले यह एक रियासत हुआ करती थी। इस रियासत के नवाब थे ' मोहम्मद महाबत खान'।
इतिहास के पन्नों में इनका नाम अपने अजीब शौक और जिद के कारण दर्ज है। इतिहासकारों की मानें तो महाबत खान को कुत्तों से बड़ा ही खास लगाव था। उनके पास 2000 किस्म के कुत्ते थे। कुत्तों से उनका लगाव इतना था कि उन्होंने अपनी बेगमों को भारत में ही छोड़ दिया जबकि वे अपने कुत्तों के साथ पाकिस्तान रवाना हो गए, हालांकि बाद में भारत सरकार ने नवाब की बेगमों को इज्जत के साथ पाकिस्तान भेज दिया।
जूनागढ़ रियासत में 85% से ज्यादा संख्या हिंदू आबादी की थी, लेकिन नवाब साहब को पाकिस्तान जाना था। पाकिस्तान ने जूनागढ़ को शामिल करने की बात मान ली तो भारतीय नेताओं की भृकुटी टेढ़ी हो गई। भारतीय नेता ने नवाब पर दबाव डालना शुरू किया, जिसके बाद नवाब साहब पाकिस्तान भाग गए। सरदार पटेल ने पाकिस्तान से जूनागढ़ में जनमत संग्रह कराने की मांग की। 
20 फरवरी 1948 को जूनागढ़ रियासत को लेकर वोटिंग हुई लाल और हरे रंग के बैलेट बॉक्स में लोगों ने अपने वोट डाले। लाल रंग भारत के लिए था, जबकि हरा रंग पाकिस्तान के लिए था। वोटिंग में 91 लोगों ने पाकिस्तान के पक्ष में वोट दिया, जबकि बाकी लोगों ने भारत में रहने के पक्ष में वोट दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree