Home Omg Kidnapper Demand Money Against Buffalo In Mp

बार-बार ये घटना एक ही शख्स के साथ होती, भैंस किडनैप कर चोर मांगते हैं फिरौती

आयुष कुमार, टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 06 Aug 2019 07:31 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया बड़ी तेजी से तरक्की कर रही है, लेकिन किडनैपिंग के पेशे में भारी गिरावट आई है। लोग मोबाइल में ऐसे घुसे हैं कि फालतू में बाहर टहलते नजर नहीं आते तो किडनैप होने की गुंजाइश कम ही होती है। ऐसे में किडनैपर्स ने पालतू जानवरों को अगवा करना शुरू कर दिया है। अब मालिक नहीं तो जानवर ही सही। आपको अक्षय कुमार की मूवी दे दना दन तो याद ही होगी, जहां अक्षय कुमार ने पैसा कमाने के लिए एक कुत्ते का अपहरण किया था। अब आप सोचेंगे वो रील लाइफ है, वहां तो कुछ भी हो सकता है। अगर हम आपको कहें ये घटना सच में घटी है तो आप जरूर हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, अजब एमपी से एक गजब किस्सा सामने आया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। यहां किसी कुते या इंसान का नहीं बल्कि एक भैंस का अपहरण किया गया है और वो भी दूसरी बार, अपहरणकर्ताओं ने भैंस की मालकिन से भैंस देने के बदले में पहले के मुकाबले ज्यादा रकम की मांगी है।

मामला उज्जैन की रहने वाली अंगूरबाला हाड़ा के भैसों की है। बता दें कि हाड़ा उज्जैन में डेयरी फॉर्म चलाती है। उनके पास मुर्राह नस्ल की कई भैंस हैं। इस नस्ल के एक भैंस की कीमत बाजार में डेड़ लाख से लेकर 2 लाख रुपये तक होती है। हाड़ा को देर रात किसी ने फोन किया और बताया कि उसकी भैंस का अपहरण कर लिया गया है और इस बार उन्हें पहले से ज्यादा की फिरौती चाहिए।

पिछली बार तो हाड़ा अपहरणकर्ताओं की बातों में आ गई थी और उन्हें फिरौती की रकम देकर अपनी भैस को वापस हासिल कर लिया था, लेकिन इस बार वह अ की बातों में नहीं आई और उन्होंने सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचकर भैंसों के अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि यह कोई पहला वाकया नहीं है जब मवेशियों की चोरी कर उनके बदले पैसे मांगा गया हो, आमतौर पर ऐसे मामले में अक्सर दोनों पक्ष में समझौता हो जाता है। जिसकी वजह से शिकायत दर्ज नहीं हो पाती है। इस मामले को लेकर शाजापुर के एसपी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree