Home Omg Know About 5 Most Dangerous Lake Of The World

जानिए दुनिया के 5 सबसे खतरनाक झीलों के बारे में, जहां जान की बाजी लगाकर घूमने आते हैं लोग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Sun, 16 May 2021 11:29 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
विज्ञापन

विस्तार

प्रकृति का अद्भुत सुंदरता झीलों के आसपास ही देखने को मिलती है। यही वजह है कि लोग झीलों के किनारे लोग घूमना काफी पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी खतरनाक झीलों के बारे में बताएंगे, जहां घुमने जाने का मतलब जान की बाजी लगाना है। हालांकि, खतरों से भरे इन जगहों पर लोग जान जोखिम में डालकर घूमने के लिए आते रहते हैं।

अमेरिका की मिशिगन झील
लेक मिशिगन अमेरिका की सबसे बड़ी झीलों में से एक है। ये झील देखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी खतरनाक भी। बताया जाता है कि इस झील के पास जानलेवा गैस का बादल छा गया था, जिसकी वजह से वहां मौजूद सारे जीव-जंतु मर गए थे। इसके पीछे की वजह तलाश रहे वैज्ञानिकों का मानना था कि झील के नीचे एक ज्वालामुखी है, जिसकी वजह से कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस पानी में मिल गई होगी और गैस का स्तर बढ़ने से वह बादल में तब्दील हो गए होंगे।

डोमिनिका की उबलती झील
डोमिनिका उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप के कैरेबियन क्षेत्र में स्थित एक देश है। यहां एक उबलती हुई झील है। इस झील के पास जाना मौत को दावत देने के समान है। क्योंकि इसके पानी का तापमान 92 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। दरअसल, इस झील के पास एक ज्वालामुखी है, जो पानी को हमेशा गर्म रखता है।

ट्यूनीशिया की झील
ट्यूनीशिया के गाफसा में एक बेहद खतरनाक झील है। इस झील के पानी में जहरीले शैवाल पाए जाते हैं। इसके अलावा इस झील में फॉस्फेट की खान भी है, जिसमें रेडियोएक्टिव तत्व पाए जाते हैं। यही वजह है कि इस झील में तैरने से लोगों को मना किया जाता है। इस झील की सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यह रेगिस्तान के बीच में अचानक ही बन गया था, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया था।

कीवू की विस्फोटक झील
अफ्रीकी देश कांगो की कीवू झील दुनिया के सबसे खतरनाक झीलों में से एक है। इसे 'विस्फोटक झील' के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, इसके पानी में कार्बन डाई-ऑक्साइड और मीथेन गैस मौजूद है। कहा जाता है कि इस झील के पास अगर हल्का सा भी भूकंप आ जाए तो झील में एक बड़ा विस्फोट हो जाएगा।

हिमालय की रूपकुंड झील
ब्रिटिश आर्मी को साल 1942 में इस झील की तलहटी में करीब 200 लोगों के अवशेष मिले थे। कहा जाता है कि इन लोगों की मौत रहस्यमय तरीके से हो गई थी। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि 11वीं सदी तक इस झील के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। इस झील में तैरना मना है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यहां कब कौन सी रहस्यमय घटना घट जाए, कोई नहीं जानता।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree