Home Omg Know About 5 Most Dangerous Railway Track In The World

जानिए दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलमार्गों के बारे में, जहां जाने वालों की रुक जाती हैं सांसें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Sun, 15 Aug 2021 05:29 PM IST
विज्ञापन
Kuranda scenic
Kuranda scenic - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अगर आपको रोमांचक रास्तों से गुजरने का शौक है, तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे खतरनाक रेलमार्गों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हर पल मौत का खतरा बना रहता है। ये रेलमार्ग दुनिया के सबसे खतरनाक रेलमार्ग माने जाते हैं। हालांकि, खतरनाक होने के साथ-साथ ये रेलमार्ग बेहद शानदार भी कहे जाते हैं। कुल मिलाकर इनके बारे में ये कहा जा सकता है कि यहां चलना मतलब जन्नत और जहन्नुम का मजा एक साथ लेने के समान है।

कुरांदा स्केनिक रेलमार्ग
ऑस्ट्रेलिया के कुरांदा स्केनिक रेलमार्ग से गुजरने पर लोगों की सांसें अटक जाती हैं। रेलगाड़ी यहां बैरन जॉर्ज नेशनल पार्क में आने वाले शानदार जंगलों से होकर गुजरती है। इस मार्ग में कई झरने भी मिलते हैं, जो कभी-कभी पूरी ट्रेन को ही भिगो देते हैं। यह रेलमार्ग उत्तरी क्वींसलैंड स्थित दुनिया के हेरिटेज वर्षा वनों से होकर गुजरता है।

आसो मिनामी
जापान का आसो मिनामी रेलमार्ग ऐसे इलाके से गुजरता है, जहां जिंदा ज्वालामुखियों की भरमार है। यहां रेलवे को भी पता नहीं होता कि कब और कहां विस्फोट हो जाए। यहां ट्रेन से गुजरते वक्त ज्वालामुखी के लावा से तबाह हुए पेड़ भी दिखाई देते हैं।

चेन्नई-रामेश्वरम रेलमार्ग
भारत का चेन्नई-रामेश्वरम रेलमार्ग दो किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा है। समुद्र में बने इस पुल का निर्माण साल 1914 में हुआ था। इस पुल से गुजरने पर आपको कुछ देर के लिए कहीं भी जमीन नजर नहीं आएगी, सिर्फ और सिर्फ समुद्र का पानी ही नजर आएगा। यह रेलमार्ग दिखने में जितना सुंदर लगता है, उतना ही खतरनाक भी है।

' डेथ रेलवे'
यह रेलमार्ग म्यांमार की सीमा से सटे थाईलैंड के कंचनबुरी प्रांत में है। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जब इस रेलमार्ग को जापानियों ने बनाया, तब सैकड़ों अंग्रेज और ब्रिटिश युद्ध कैदियों की जान इसके निर्माण के दौरान चली गई थी। यह रेलमार्ग नदी के किनारे-किनारे हरे-भरे और घने जंगलों से होकर गुजरता है, जिससे यात्रियों को बेहद शानदार नजारों का भी दीदार होता है।

ट्रेन लास न्यूब्स
अर्जेंटीना के 'ट्रेन ए लास न्यूब्स' रेलमार्ग को पूरा करने में 27 साल लग गए थे। यह दुनिया के सबसे खतरनाक रेलमार्गों में से एक है। इस रेलमार्ग में ट्रेन इतनी ऊंचाई से गुजरती है, जहां बादल नीचे नजर आते हैं। इस मार्ग में 21 सुरंगें और 13 एक समान ऊंचे पुल पड़ते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree