Home Omg Know About Man Who Has 80 Porsche Cars In His Garage Company Also Become Fan

80 वर्षीय बुजुर्ग के पास हैं 80 पोर्श कारें, दुनिया हुई हैरान कंपनी वाले बने फैन

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 27 Dec 2020 10:39 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

ये बात जान लीजिए उम्र महज एक नंबर है। अगर कोई बंदा इसमे उलझ जाता है तो जवानी-बुढ़ापे का खेल चलता रहेगा। हालांकि, शौक बड़ी चीज है और इसके सामने सब कुछ फीका है। कुछ ऐसा ही हाल है वियना के रहने वाले एक शख्स का। ओटोकार जे से नाम के इस शख्स की उम्र 80 साल है और इस उम्र में वो 80 लग्जरी पोर्श कारों को खरीदा है।

ओटोकार का पोर्श कार के प्रति क्रेज उम्र बढ़ने के साथ-साथ बढ़ गया है। उन्होंने कई सालों में 80 पोर्श कारों की सीरीज को पूरा किया है। ओटोकार नीले रंग में पोर्श बॉक्सस्टर स्पाइडर कार खरीदी है। वो पोर्श को चलाते वक्त हाथ में सिगार लिए हुए खुली सड़क पर रफ्तार भरना पसंद करते हैं। अगर पोर्श प्रशंसकों की कोई सूची बने, तो उसमें ओटोकार का नाम ऊपर आना तय है।

ओटोकार ने बताया कि पोर्श कार के प्रति उनका जुनून लगभग 50 साल पहले शुरू हुआ था। उन्होंने अपने घर के पिछले हिस्से में इसे रफ्तार भरते देखा था। इसके बाद से ही उनके अंदर एक हलचल सी पैदा हो गई। ओटोकार को पोर्श कार की रफ्तार से मोहब्बत हो गई। अगले कुछ सालों में उन्होंने पैसे बचाना शुरू कर दिए। फिर उन्होंने स्पीड येलो 911 ई खरीदी। ओटोकार की ये पहली पोर्श कार थी।
ओटोकार ने धीरे धीरे कई वर्षों में एक 917, एक विंटेज आठ-सिलेंडर इंजन के साथ 910, 904 को अपने मूल फ्यूहरमन इंजन और 956 के साथ जोड़ा। उन्होंने 80 पोर्श कारों को खरीदा। अभी वो 38 कारों के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि वो हर दिन अलग-अलग कार को ड्राइव कर सकते हैं।
उन्हें सिर्फ वाहनों को खरीदने का जुनून नहीं है। बल्कि उन्हें ड्राइविंग का शौक भी है। कारों को रखने के लिए उन्होंने बड़ा गेराज बनवाया है। उनके पास एक पूरी इमारत है, जिसमें वो अपनी कारों को पार्क करते हैं। इसे वो अपना ‘लिविंग रूम’ मानते हैं। उनके पास रेसिंग कार भी है। इस कार को बनाने वाली कंपनी यानी पोर्श भी ओटोकार का बहुत सम्मान करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree