आपको अपने बचपन के वो दिन तो जरूर याद होंगे जब रास्ते में कोई पुरानी सी कार दिख जाती थी और उसके शीशे पर जमी धूल पर हम लोग कलाकारी दिखाया करते थे! कुछ लोग जो नए-नए प्यार में पड़ जाते थे वो दिल बनाकर अपना और अपनी प्रेमिका का नाम लिख देते थे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे कलाकार के बारे में सुना है जो उसी धूल पर अपनी कलाकारी दिखाता हो!
जी हां हम बात कर रहे है रूस के आर्टिस्ट Nikita Golubev के बारे में जो ट्रक और गाड़ियों के पीछे लगी धूल पर अपनी कलाकारी दिखाते है। उनके आर्ट को देखकर कोई भी हैरान हो जाता है क्योंकि वो ट्रक को कैनवास समझता है और उस पर अपनी कला उकेरता है। आइए देखते है उनकी कुछ बेहतरीन कलाकारी...
आगे पढ़ें
ये शख्स धूल से सने ट्रकों पर दिखाता है अपनी कलाकारी, तस्वीरें देख बदल जाएगी पेंटिंग के बारे में आपकी राय