Home Omg Know How Rats Emptied 12 Bottles Of Liquor In Tamil Nadu Liquor Shop

चूहों ने खाली कर डाली 12 वाइन की बोतलें, करीब 1500 रुपए थी कीमत

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Tue, 06 Jul 2021 05:24 PM IST
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार

आज तक आपने सुना होगा कि इंसान ही वाइन पीते हैं लेकिन तमिलनाडु के नीलगिरि में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर शायद आपको यकीन न हो। यहां शराब किसी इंसान ने नहीं बल्कि चूहों ने पी है वो भी वाइन की पूरी 12 बोतले। सूत्रों के अनुसार शराब की दुकान में रखी 12 वाइन की बोतलों को चूहों ने खाली कर दिया है। ये मामला नीलगिरि जिले के गुडालुर शहर के पास स्थित (टीएएसएमएसी) आउटलेट का है। जहां पर लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक दुकान बंद पड़ी थी, जिसके बाद चूहों ने जमकर उत्पात मचाया और दुकान के अंदर रखीं 12 वाइन बोतले खाली कर दीं। दुकान खुलने के बाद इस बात का पता चला। ये मामला अपने आप में हैरान कर देने वाला है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला..

यह मामला तब सामने आया जब सोमवार कंपनी के एक कर्मचारी ने दुकान खोली और देखा कि शराब की 12 बोतलें खाली पड़ी हैं। बता दें यह मामला तमिलनाडु राज्य के कदमपुझा इलाके का है। यहां पर जब तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) के कर्मचारियों ने लॉकडाउन के समय से ही बंद पड़ी शराब की दुकान को खोला तो देखा कि शराब की 12 बोतलों के ढक्कन खुले हुए हैं और बोतलें पूरी तरह से खाली हो चुकी हैं। बोतलों पर चूहों के काटने के निशान मौजूद थे। कर्मचारी के अनुसार इन बोतलों में वाइन थी।

इसके बाद कर्मचारियों ने अपने बड़े अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद पर्यवेक्षक और टीएएसएमएसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए। जब जांच की गई तो पता चला कि यहां चूहों की भरमार थी और उन्होंने ने ही शराब की बोतलों को खाली किया है। अधिकारियों के मुताबिक इन बोतलों की कीमत  करीब 1500 रुपए थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree