प्राकृतिक खूबसूरती की तो बात ही अलग होती है और अगर बात पहाड़ों की हो तो उससे सुंदर नजारे आपको शायद ही कहीं देखने को मिलें। दुनिया में ऐसी बहुत सारी खूबसूरत जगह हैं, जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती। लोग जिंदगी की भागदौड़ से शांति और सुकून की तलाश में प्रकृति के नजारे लेने जाते हैं। कई बार प्रकृति की खूबसूरती न केवल मन को मोह लेती हैं बल्कि हैरान भी कर जाती है। एक ऐसा ही पहाड़ है जिसकी सुंदरता किसी अजूबे से कम नहीं है। यहां की खूबसूरती अद्भुत, अतुलनीय है। बारिश के बाद आसमान में निकलने वाला सतरंगी इंद्रधनुष तो देखना हर किसी को पसंद होता है और अगर ये पहाड़ो पर दिखाई दे तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है लेकिन अगर हम ये कहें की पहाड़ ही सतरंगी यानी इंद्रधनुष के रंग के हैं तो शायद ये आपको हैरान जरुर करेगा और आपके मन में इन पहाड़ों की खूबसूरती को देखने की उत्सुकता जरुर जागेगी।
पश्चिमी चीन हैं ये सतरंगी पहाड़
इंद्रधनुष के रंगों में रंगे ये सतरंग पहाड़ पश्चिमी पेरु और पश्चिमी चीन में हैं और जब इनके ऊपर सूरज की रोशनी पड़ती है तो इनकी खूबसूरती देखने लायक होती है जो यहां आने वाले हर इंसान का मन मोह लेती है। ये जगह झांगे डेनक्जिया लैंडस्केप के नाम से मशहूर है। यहां पर लाल, हरे, मजेंटा आदि रंगों के पहाड़ है। पेरु में औसजेते के पास बने पहाड़ो पर रंगी का अलग-अलग धारी वाली परते बनी हुई हैं। इस पहाड़ों को देखकर लगता है जैसे किसी नें इन्हें सतरंगी रंगों से रंग दिया है और एक पेंटिंग बना दी हो। इस प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।
सतरंगी होने की वजह से मिला ये नाम
इन पहाड़ों के सतरंगी होने की वजह से ही इन्हें इंद्रधनुष पर्वत के नाम से जाना जाता है। इस खूबसूरती को देख मन बस ही कहेगा कि इसे कहते हैं कुदरत का करिश्मा। प्रकृति से बड़ा कोई कलाकार, चित्रकार हो ही नहीं सकता।
आगे पढ़ें
पहाड़ ही सतरंगी यानी इंद्रधनुष के रंग के हैं तो शायद ये आपको हैरान जरुर करेगा और आपके मन में इन पहाड़ों की खूबसूरती को देखने की उत्सुकता जरुर जागेगी।