Home Omg Know Some Interesting Facts About Rainbow Mountain

इन खूबसूरत सतरंगी पहाड़ों की खूबसूरती मोह लेगी आपका मन, आप भी कहेंगे 'कुदरत का करिश्मा'

टीम फिरकी, अमर उजाला Published by: Shashi Shashi Updated Mon, 19 Jul 2021 02:35 PM IST
विज्ञापन
Rainbow mountain
Rainbow mountain - फोटो : pinterest
विज्ञापन

विस्तार

प्राकृतिक खूबसूरती की तो बात ही अलग होती है और अगर बात पहाड़ों की हो तो उससे सुंदर नजारे आपको शायद ही कहीं देखने को मिलें। दुनिया में ऐसी बहुत सारी खूबसूरत जगह हैं, जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती। लोग जिंदगी की भागदौड़ से शांति और सुकून की तलाश में प्रकृति के नजारे लेने जाते हैं। कई बार प्रकृति की खूबसूरती न केवल मन को मोह लेती हैं बल्कि हैरान भी कर जाती है। एक ऐसा ही पहाड़ है जिसकी सुंदरता किसी अजूबे से कम नहीं है। यहां की खूबसूरती अद्भुत, अतुलनीय है। बारिश के बाद आसमान में निकलने वाला सतरंगी इंद्रधनुष तो देखना हर किसी को पसंद होता है और अगर ये पहाड़ो पर दिखाई दे तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है लेकिन अगर हम ये कहें की पहाड़ ही सतरंगी यानी इंद्रधनुष के रंग के हैं तो शायद ये आपको हैरान जरुर करेगा और आपके मन में इन पहाड़ों की खूबसूरती को देखने की उत्सुकता जरुर जागेगी। 

पश्चिमी चीन हैं ये सतरंगी पहाड़
इंद्रधनुष के रंगों में रंगे ये सतरंग पहाड़ पश्चिमी पेरु और पश्चिमी चीन में हैं और जब इनके ऊपर सूरज की रोशनी पड़ती है तो इनकी खूबसूरती देखने लायक होती है जो यहां आने वाले हर इंसान का मन मोह लेती है। ये जगह झांगे डेनक्जिया लैंडस्केप के नाम से मशहूर है। यहां पर लाल, हरे, मजेंटा आदि रंगों के पहाड़ है। पेरु में औसजेते के पास बने पहाड़ो पर रंगी का अलग-अलग धारी वाली परते बनी हुई हैं। इस पहाड़ों को देखकर लगता है जैसे किसी नें इन्हें सतरंगी रंगों से रंग दिया है और एक पेंटिंग बना दी हो। इस प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।

सतरंगी होने की वजह से मिला ये नाम
इन पहाड़ों के सतरंगी होने की वजह से ही इन्हें इंद्रधनुष पर्वत के नाम से जाना जाता है। इस खूबसूरती को देख मन बस ही कहेगा कि इसे कहते हैं कुदरत का करिश्मा। प्रकृति से बड़ा कोई कलाकार, चित्रकार हो ही नहीं सकता।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree