Home Omg Know The Reason Why Indian Rail Last Window Is Different From Orther

ट्रेन के डिब्बे में लगी ये खिड़कियां क्यों होती हैं सबसे अलग? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 11 Dec 2020 10:43 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

ये बात तो हम सभी जानते है कि भारतीय रेल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। फिलहाल कोरोना वायरस महामारी के वजह से भारतीय रेलवे प्रभावित है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही फिर से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। हमारे देश में चलने वाली ट्रेनों के माध्यम से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं।

सफर कर रहे लोगों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे करीब 13 हजार से भी अधिक ट्रेनों का रोज संचालन करता है। ऐसा कोई नहीं होगा, जो ट्रेन में सफर नहीं किया होगा। लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि बोगियों में दरवाजे के पास वाली खिड़की सबसे अलग क्यों होती है?
ट्रेन में मुख्य रूप से दो तरह की बोगियां होती हैं, पहला एसी बोगी और दूसरा नॉन एसी बोगी। ट्रेन की नॉन एसी बोगियों कि खिड़कियां में सरिया लगा होता है। लेकिन दरवाजे के पास वाली खिड़की में सामान्य से अधिक सरिया लगा होता है। ट्रेन में सफर करने वाले लोगों ने इस चीज को जरूर नोटिस किया होगा। क्या कभी आपने सोचा है कि ये खिड़की अन्य खिड़कियों से अलग क्यों होती हैं? इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, दरवाजे के पास वाली खिड़की में चोरी होने का डर सबसे ज्यादा होता है। चोर अक्सर इन खिड़कियों मे हाथ डालकर सामान चुरा लेते थे। क्योंकि इन खिड़कियों तक दरवाजे के पायदान से भी पहुंचा जा सकता है। यात्री जब रात के समय सो रहे होते हैं, तब चोर इन खिड़कियों के जरिए आसानी से सामान चुरा लेते थे।
इस समस्या से निजात पाने के लिए ही इन खिड़कियों में सामान्य से अधिक सरिया लगा दिया गया। अधिक सरिया होने की वजह से गैप इतना कम हो गया कि खिड़की में हाथ घुस नहीं सकता है। वहीं दरवाजों की खिड़कियों में भी अधिक सरिया वाली खिड़की लगाए जाने लगे हैं, ताकि रात में आउटर में गाड़ी रुकने के दौरान चोर खिड़की से हाथ डालकर दरवाजा न खोल पाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree