Home Omg Know The Reason Why Swedens Night Turns Into Purple

स्वीडन के इस शहर में रात होते ही Purple हो जाता है आसमान, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान!

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 29 Nov 2020 11:49 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

ये बात तो हम सभी जानते है कि रात होते ही सबकुछ काला हो जाता है। क्या धरती क्या आसमान हर जगह अंधेरा छा जाता है, लेकिन क्या हो जब आसमान का रंग अचानक से बैंगनी हो जाए!  स्वीडन के एक शहर के लोग उस वक्त हैरान रह गए जब रात का आसमान काले से बैंगनी हो गया। स्वीडन के दक्षिणी तट पर ट्रेलीबोर्ग में रात का आसमान बैंगनी हो जाता है। कुछ दिन लोग इसे देखकर परेशान होते रहे लेकिन फिर उन्हें पता चला कि इसके पीछे कारण आखिर है क्या?

दरअसल, ट्रेलीबोर्ग के पास ही एक टमाटर का फार्म है। इस फार्म में एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है। इस लाइट सिस्टम से बैंगनी रंग की रोशनी निकलती है। जिसका असर आसमान पर भी देखा गया है। स्थानिय लोगों के मुताबिक, 10 किलोमीटर की दूरी पर ही ये लाइट सिस्टम लगा है। जिस वजह से आसमान का रंग बैंगनी पड़ जाता है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ट्रेलीबोर्ग से 10 मिनट की दूरी पर गिस्लोव स्थित टमाटर फार्म में एनर्जी-सेविंग LED लाइट सिस्टम लगाया है, जिसका रंग बैंगनी है। ऐसा कहा जाता है कि पेड़ों पर गिरती रोशनी उनकी सेहत के लिए अच्छी होती है। इसी उद्देश्य से ये तेज रोशनी वालीं LED लाइट लगाई गई हैं। हालांकि, फार्म मालिक को नहीं पता था कि उसकी यह कोशिश लोगों की परेशानी का सबब बन जाएगी।
हालांकि, ट्रेलीबोर्ग के पर्यावरण प्रबंधक माइकल नोरेन का कहना है कि लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए दूसरा ऐक्शन प्लान बनाया जा रहा है। टमाटर के फार्म के मालिक अल्फ्रेड पेडरसन ऐंड सन ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शाम के वक्त टमाटर की खेती बंद कर दी जाएगी। इससे उन्हें नुकसान तो होगा लेकिन बयान में कहा गया है कि बिजली बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा था। लोगों को गुस्सा करने के लिए नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree