Home Omg Know The Ryan Kaji Who Become Highest Paid Youtuber On 2020

9 साल की उम्र में इस बच्चे ने कर ली 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई, पिछले तीन सालों से बना रहा खास रिकॉर्ड

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 25 Dec 2020 11:31 PM IST
विज्ञापन
रयान काजी
रयान काजी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

साल 2020 खत्म होने में अब कुछ दिन ही बाकी हैं ऐसे में यूट्यूब को हर क्षेत्र में पूरे साल उपब्धि हासिल करने वाले यूट्यूब कंटेंट किएटर्स और वीडियो की लिस्ट जारी हो रही है। आज हम आपको एक ऐसे ही यूट्यूबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इस साल यानी 2020 में यूट्यूब से सबसे अधिक कमाई की है। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि लिस्ट में सबसे ऊपर एक 9 साल का ये लड़का पिछले दो सालों से यूट्यूब से सबसे अधिक कमाई कर रहा है। जिसकी कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस लड़के का नाम रायन काजी है और ये अमेरिका के टैक्सास में रहता है। 
9 साल का रायन यूट्यूब पर खिलौनों और गेम्स को अनबॉक्स करता है और इन्हें रिव्यू भी करता है। रायन यूट्यूब से इस साल  29.5 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 221 करोड़ की कमाई कर चुका है। इसके अलावा रायन ने इस साल वर्ल्ड ब्रांडेड टॉय एंड क्लोथिंग के जरिए भी 200 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है।
रायन का सबसे लोकप्रिय वीडियो ह्यूज एग्स सरप्राइज टॉय चैलेंज है, जिसे अभी तक दो अरब लोग देख चुके हैं। रायन की ये वीडियो यूट्यूब इतिहास की 60 सबसे अधिक देख जाने वाली वीडियो में शामिल है। हाल ही में रायन ने निकेलोडिएन के साथ अपनी खुद की टीवी सीरीज की डील भी साइन की है।
रायन ने वीडियो बनाना साल 2015 से शुरू किया था। रायन को वीडियो बनाना का आइडिया खिलौनों के रिव्यू के वीडियो देखने से आया। कुछ ही सालों में रायन की लोकप्रियता काफी बढ़ गई। रायन साल 2018 और 2019 में भी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर रहे। रायन यूट्यूब में काफी लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता को देखकर कई कंपनियां उनके पासी आती हैं और रायन उन कंपनियों के नए खिलौने को अनबॅाक्स करते हैं और उन्हें रिव्यू देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree