Home Omg Know The Story Klondike River Gold Flows In This River For Many Years

यह नदी सदियों से उगल रही है सोना, अमीर बनने की चाहत में खींचे चले आते हैं लोग!

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 26 Jul 2020 08:06 PM IST
विज्ञापन
gold river
gold river - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर आपने सुना होगा कि नदी के आस-पास रहने वाले लोगों का जीवन कठिनाइयों भरा होता है और नदी से मिलने वाली जड़ी-बूटियों से जीवनयापन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसी नदीं भी है जो आपको अमीर बना देती है। यह सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन दुनिया में एक ऐसी नदी है जिसके पानी में सोना बहता है और सोने को बेच कर कई लोग अमीर बन चुके हैं।

ये नदी कनाडा के डॉसन सिटी में बहती है, कनाडा की डॉसन सिटी उन्हीं जगहों में से एक है जो करीब सौ सालों से घुमक्कड़ों को अपनी ओर खींच रही है, शायद इसलिए भी कि क्योंकि यहां लोगों को अमीर बनने का मौका मिल जाता है। अमीर बनने की बात सुनकर यकीनन आपके दिल में भी इस जगह के बारे में जानने की ख्वाहिश जगी होगी।

इस नदी को लेकर कहा जाता है कि इसके नीचे सोना बिछा हुआ है। जिसकी जानकारी 1896 में जॉर्ज कार्मेक, डॉसन सिटी चार्ली और स्कूकम जिम मेसन ने दी थीं जैसे ही नदी में सोने की खबर फैली इस शहर में लोगों का, खास तौर से सोना खोजने वालों का रेला लग गया।
साल 1898 में इस शहर की आबादी महज 1500 थी जो कि रातों रात बढ़ कर तीस हज़ार हो गई, आज यहां की आबादी में खान में काम करने वाले हैं, कुछ कलाकार हैं, और कुछ वो लोग हैं जो खुद को इस शहर का मूल नागरिक बताते हैं।
सोने की खोज में आए यहां लोग पहले बहते पानी को रेत के साथ बरतन में इकट्ठा करते है और फिर इसे कई बार छानने के बाद छोटे-छोटे बर्तनों में बर्फ की तरह जमाया जाता है। इसके बाद बर्फ से निकलने वाले सोने के टुकड़ों को अलग करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नदी से सोना हासिल करने वालों के लिए यहां कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। कुछ लोग यहां आकर जमीन का कुछ हिस्सा खरीद लेते हैं और खुदाई करना शुरू कर देते हैं। इस तरह खुदाई के दौरान मिलने वाले सोने के मालिक बन जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree