Home Omg Know The Story Of Asia Richest Village In Himachal Pradesh Madavag

भारत के इस गांव में हर किसान है लखपति, बना चुका एशिया का सबसे अमीर गांव

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 24 Feb 2020 09:13 AM IST
विज्ञापन
farmer
farmer - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

देश में खेती को आज भी फायदे का सौदा नहीं माना जाता है। काफी हद तक ये सच भी है। कई बार तो लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन बदलते वक्त के साथ अब इसकी दूसरी तस्वीर भी सामने आ रही है। इसके मुताबिक अब किसान खेती से लाखों कमा भी रहे हैं। अगर कहें कि वे लखपति बन रहे हैं तो गलत नहीं होगा, आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के किसानों के बारे में बताने जा रहें है जो इन दिनों देश के सामने मिसाल बना हुआ है। शिमला से लगभग 92 किलोमीटर दूर एक गांव है। जहां के किसानों गजब का काम किया है। 
मड़ावग का नाम इन दिनो भारत के सबसे अमीर गांव में शूमार हो गया है। अब आपके मन में सवाल की घंटी तो जरुर बज रहीं होगी कि भला किसानों ने ऐसा क्या काम कर दिया कि गांव की किस्मत ही बदल गई है। दरअसल यहां के किसानों ने कोई जादू टोटका नहीं किया है बल्कि खेती करके ही ये मुकाम हासिल किया है।
यहां के किसानों ने सेबों की खेती करनी शुरू कर दी है और इस साल करीब 7 लाख पेटी का उत्पादन किया है। इस गांव में ना ही कोई उद्योगपति है और ना ही नामी कंपनियों में काम करने वाले लोग लेकिन फिर फिर यहां हर परिवार की सालाना आमदनी 70 से 75 लाख रुपये है। 
यहां के किसान रॉयल एप्पल, रेड गोल्ड, गेल गाला जैसी सेब की बेस्ट क्वालिटी उगाई जाती हैं। मड़ावग के सेब का साइज बहुत बड़ा है। इन सेबों की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि यह जल्दी खराब ही नहीं होते। ये किसान बच्चों की तरह लोग अपने सेब के बागानों की देखभाल करते हैं।
हालांकि कई दफा ओले पड़ जाने के कारण इन्हें कई बार मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ये लोग सेबों के पेड़ों पर नेट लगाते हैं। रात-रात भर जागकर उनकी रखवाली करते हैं। इंटरनेट के कारण किसानों को काफी फायदा हुआ है। वो रेट, वहीं बैठे-बैठे पता कर लेते हैं। फिर अपने सेबों को उचित दामों पर बेचते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree