Home Omg Know The Story Of Molossia Where 33 Citizens Live With Its Own Rules

इस देश में दो घंटे से ज्यादी नहीं रूकते टूरिस्ट, मामला जान आप भी हो जाएंगे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 18 Mar 2020 10:43 AM IST
विज्ञापन
molossia
molossia - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

एक बड़े परिवार में लगभग 30 से 35 लोग तो होते ही हैं या इससे ज्यादा भी हो सकते हैं। लेकिन एक ऐसा भी देश है जहां जानवर और इंसान कुल आबादी 33 है। इस देश का नाम शायद ही आपने पहले कभी सुना हो। इसका नाम मोलोसिया है। इतनी कम आबादी वाला यह देश अमेरिकी प्रांत नेवाडा के पास है।

केविन बग यहां के राष्ट्रपति और तानाशाह दोनों हैं। नवादा से सटे इस इलाके के देश बनने की कहानी भी दिलचस्प है। केविन बग हाईस्कूल के छात्र थे, जब अपने एक दोस्त जेम्स स्पाइलमैन के साथ 1977 में यहां पहुंचे थे। दोनों ने मिलकर इस क्षेत्र को अपना बनाया और यहां राजशाही लागू कर दी।

स्पाइलमैन राजा बने और केविन प्रधानमंत्री। समय बीता और उम्र बढ़ने के साथ स्पाइलमैन और उनकी पत्नी मोलोससिया छोड़कर चले गए। लेकिन केविन यहीं डटे रहे। उन्होंने खुद को रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया का राष्ट्रपति घोषित कर दिया।
नवादा के डेटन काउंटी का यह इलाका आज एक छोटा देश बन चुका है। पांच एकड़ में फैला मोलोसिया के 1.3 एकड़ क्षेत्र में केविन का परिवार रहता है। इसमें उनकी पत्नी और सात बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा कुछ रिश्तेदारों और पोते-पोतियों व पालतू जानवरों को भी यहां की नागरिकता मिली हुई है। 
बीते साल मोलोससिया घूमने 101 पर्यटक पहुंचे। केविन के मुताबिक, पर्यटकों से मिलने वाला डॉलर मोलोससिया के विकास में काम आ रहा है, लेकिन यहां डॉलर चलन में नहीं है। पर्यटकों को पहुंचते ही सबसे पहले मोलोसियन बैंक ने मुद्रा बदलवानी पड़ती है। उन्हें इसके बदले वालोरा दी जाती है। मोलोससिया में पोस्ट ऑफिस भी है। यहां स्टांप बेचे जाते हैं, जबकि खरीददारी करने वाले पर्यटक मोलोसिया के टैग वाली टी-शर्ट खरीद सकते हैं। 
मोलोसिया को एक देश के रूप में किसी और देश से मान्यता नहीं मिली है। खुद अमेरिका की नजर में ऐसा कोई देश नहीं है। वह इसे एक आर्ट प्रोजेक्ट बताता है, जो कि एक घर में चलाया जा रहा है। लेकिन केविन ऐसा नहीं मानते। वह अमेरिका सरकार को जो टैक्स चुकाते हैं, उसे विदेशी मदद करार देते हैं। हालांकि परिवार अमेरिकी चुनावों में हिस्सा लेता है।
इस देश की नींव रखे 40 साल से ज्यादा हो गए लेकिन टूरिस्टों का आना अभी भी जारी है। इस देश में घूमने के लिए टूरिस्टों को केवल 2 घंटे का समय निकालना पड़ता है। इस ट्रिप में केविन खुद टूरिस्टों को देश की बिल्डिंग्स और सड़कों को दिखाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree