Home Omg Know The Story Of Neighbor Country Of India Which Is Becoming Smaller

तेजी से सिकुड़ती जा रहा है भारत के पड़ोसी देश की जमीन, जानिए आखिर क्या है वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 14 Sep 2020 11:04 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

ये बात तो हम सभी जानते है कि पर्यावरण असंतुलन के चलते धरती पर तमाम बदलाव हो रह हैं, कहीं भीषण बारिश तो कहीं सूखा ने धरती पर तमाम मुश्किलें पैदा हो रही है। समुद्र के बढ़ते जलस्तर के चलते कई शहरों के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसा ही कुछ हो रहा है अरब सागर में भारत का एक खूबसूरत पड़ोसी देश है, जो सिकुड़ता जा रहा है।

हम बात कर रहे हैं मालदीव की जहां आने वाले कुछ सालों में इस देश के 1,000 से ज्यादा छोटे द्वीपों को समुद्र निगल जाएगा। यह दुनिया का शायद ऐसा अकेला देश है, जहां समुद्र में समा जाने और सिकुड़ने का खतरा साफ नजर आ रहा है। यह देश अपने द्वीपों की खूबसूरती के वजह से ही दुनियाभर के पर्यटकों का पसंदीदा जगह है। लेकिन रिपोर्ट कह रही है कि यह दुनिया का शायद ऐसा अकेला देश है, जहां समुद्र में समा जाने और सिकुड़ने का खतरा साफ नजर आ रहा है।

दरअसल, हम मालदीव की बात कर रहे हैं। मालदीव के समुद्री किनारों को दुनियाभर में लग्जरी बीचेज के तौर पर जाना जाता है। यहां के समुद्री किनारों की खूबसूरती वाकई में शानदार है। मालदीव में समुद्र का नीला पानी और यहां के रिसोर्ट्स किसी का भी मन मोह लेते हैं। लेकिन एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालदीव का 80 फीसदी इलाका समुद्र स्तर के बहुत करीब आ गया है।
बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव में लगभग 1200 ऐसे द्वीप हैं, जो बहुत जल्दी पानी के नीचे जा सकते हैं। इस बात का जिक्र मालदीव के उपराष्ट्रपति वहीद हसन ने वर्ल्ड बैंक से भी किया है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया के उन देशों में हैं, जहां वाकई डूबने का सबसे ज्यादा खतरा है। इसलिए हमें कोई ऐसा तरीका देखना होगा कि हम कैसे उससे बच सकते हैं।
बदलते क्लाइमेट के वजह से दुनियाभर में समुद्र का जलस्तर बढ़ा है। साथ ही मालदीव के द्वीप बहुत निचाई पर हैं। साल 2008 में तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद नशीन ने भी कहा था कि वो कहीं और जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, ताकि डूबने की स्थिति में देश के नागरिकों को वहां भेजा जा सके।
हालांकि, मालदीव में जियो इंजीनियरिंग के जरिए समुद्र के बीच ही एक नया शहर विकसित किया जा रहा है, जिसे सिटी ऑफ होप यानि हुलहुमाले नाम दिया गया है। यह नई जगह माले से बस 20 मिनट के रास्ते पर है। इस नए कृत्रिम द्वीप हुलहूमाले को लाखों क्यूबिक मीटर बालू डालकर बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree