Home Omg Know The Story Of Origin Microsoft Windows Xps Default Wallpaper

साधारण नहीं है Windows-XP के इस वॉलपेपर की कहानी? सच्चाई जान आप आप भी हो जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 26 Jul 2020 10:58 PM IST
विज्ञापन
xp wallpaper bliss
xp wallpaper bliss - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

इस तस्वीर को कौन नहीं पहचानता! कुछ सालों पहले तक जब आप अपने लैपटॉप या पीसी पर Windos xp का इस्तेमाल करते होंगे तब यह तस्वीर आपके जहन में बस गई होगी! ऑफिस में या और कहीं भी दिन की शुरुआत जब आप अपने कंप्यूटर पर करते होंगे तब आप सबसे पहले इसी तस्वीर को देखते होंगे। मसलन आपने डेस्कटॉप बैकग्राउंड का वॉलपेपर न बदला हो तब! लेकिन क्या आपको पता है माइक्रोसॉफ्ट एक्सपी की घर-घर पहचान बनाने वाली यह तस्वीर कहां से आई है? आपको जानकर आश्चर्य हो सकता है कि विंडोज एक्सपी (XP) का ये डिफॉल्ट वॉलपेपर कोई कंप्यूटर जेनरेटेड न होकर एक वास्तविक तस्वीर है। यह जानना और भी रोमांचक है कि यह तस्वीर इत्तेफाक से वजूद में आई है।
माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज एक्सपी (XP) के इस डिफॉल्ट वॉलपेपर को लेकर शुरुआत में बहुत सस्पेंस रहा है। कुछ साल पहले तक किसी को इस तस्वीर की लोकेशन नहीं पता थी। इस तस्वीर को देखकर लोग केवल अंदाजा लगाते थे। कोई इसे फ्रांस की तस्वीर बताता था, तो कोई स्विट्ज़रलैंड का दावा ठोकता। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वेबसाइट ने तो इसके आयरलैंड की होने की घोषणा तक कर दी थी।
अब चलिए हम इन कयासों से इतर आपको इस तस्वीर की सच्चाई बताते है। इस तस्वीर को चार्ल्स ने खीचीं थी। इस तस्वीर को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो रहा था तो वहां के इंजिनियर्स में शर्त लगी थी और वो चाहते थे कि चार्ल्स मामला सेटल करें। चार्ल्स ने इस तस्वीर की लोकेशन बताकर मामला सुलझा दिया। सही जानकारी यह है कि ये फोटो अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत की है। आइए जानते है कि क्या है इस तस्वीर की कहानी... 
बात साल 1996 के जनवरी की है, जब चार्ल्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने अपनी कार पर निकले थे। अचानक रास्ते में आंधी-तूफान आने के कारण उन्हें कुछ देर वहीं रुकना पड़ा। थोड़ी देर बाद जब मौसम खुला तो सोनोमा हाईवे से गुजरते हुए चार्ल्स की नजर एक पहाड़ी पर पड़ी और वहीं अटक गई, सामने इतना सुंदर नज़ारा सामने था कि चार्ल्स मंत्रमुग्ध हो गए और एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर होने के उन्होंने उस लम्हें को अपने कैमरे में कैद कर लिया? चार्ल्स थोड़े-थोड़े अंतराल पर 4 फोटो खींची और लौट आएं।
चार्ल्स उस समय नेशनल जियोग्राफिक चैनल में काम करते थे। उनके चैनल के लिए ये फोटो किसी काम की नहीं थी, जिस कारण उन्होंने ये तस्वीर फोटो स्टॉक करने वाली वेबसाइट कॉर्बिज पर डाल दी, जहां लोग थोड़े से पैसे देकर इसका इस्तेमाल कर सकते थे।
चार-पांच साल गुजर जाने के बाद एक दिन चार्ल्स को अचानक माइक्रोसॉफ्ट की डेवलपमेंट टीम का कॉल आया, उन्हें वो तस्वीर अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के डिफॉल्ट वॉलपेपर के लिए चाहिए थी। वो ये तस्वीर किराए पर नहीं बल्कि उसके ऑरिजिनल निगेटिव सहित खरीदना चाहते है, जिससे वो तस्वीर कोई दोबारा यूज न कर पाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree