आपने कई खूबसूरत लड़के-लड़कियों को मॉडलिंग करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या हो जब कोई भालू मॉडल बन जाए तो! जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने हम बात कर रहे हैं रूस के भालू के बारे में जिसके साथ लोग फोटो खिंचवाने के लिए दूर-दूर से आते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस भालू का फोटोशूट देखकर आपको भी भालू की मॉडलिंग वाली बात पर यकीन आ जाएगा. हम बात कर रहे हैं स्टीफन की. स्टीफन रशिया में रहने वाला एक 700 पाउंड का ब्राउन बीयर है। ये भालू इंसानों से काफी ज्यादा फ्रेंडली है और ये वो हर काम करता है जो आपने अबतक इंसानों को करते देखा होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस भालू का नाम स्टीपन है, स्टीपन के ऑनर Svetlana और Yuriy Panteleenko हैं। हालांकि सामान्य रूप से लोग भालू को देखकर डर जाते हैं पर स्टेफन नाम का यह भालू उन भालूओं में से नहीं है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टेफन को देखने के बाद लोग उसके साथ तरह-तरह के पोज वाली फोटो खिंचवाते हैं। बड़ों की बात छोड़ भी दें तो बच्चे भी इस भालू के साथ मिलने से नहीं घबराते, स्टीपन की सबसे खास बात ये है कि वो इंसानों के बीच पला है।
वो टीवी देखता है, पानी के साथ खेलता है। आपकी जानकारी के बता दे कि इस भालू को बचपन में ही इसकी मां ने छोड़ दिया था और यह बचपन से इंसानों के बीच में उनके प्यार और देखभाल के बीच में रहा है जिसके कारण अब इसके मन में इंसानों के लिए वही प्यार और व्यवहार हैं, तो आइए देखते इस मॉडल भालू की मजेदार तस्वीरें...
आगे पढ़ें
इंसानों के बीच पला यह भालू अब बन चुका है फेमस मॉडल, फोटो खिंचवाने को तरसते हैं लोग