Home Omg Know The Story Of Sweden Ice Hotel Which Was Built Through 2500 Ton Of Ice And Melt Back Into The River

ये है दुनिया का अनोखा 'आइस होटल', हर साल 2500 टन बर्फ से तैयार होते है टूरिस्ट के लिए बार और कमरे

Ayush Jha
Updated Sun, 10 Jan 2021 09:16 PM IST
विज्ञापन
ice hotel
ice hotel - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

इस समय में दुनिया के अधिकांश हिस्सों में ठंड होती है, बर्फ गिरती है...! ऐसी कंपकंपाती ठंड में अगर बर्फ के होटल में रुकना हो तो भला आप क्या करेंगे? यकिन आपका मन गुस्सा जाएगा लेकिन दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जो अपने अनूठेपन के लिए जानी जाती हैं। पर्यटकों का वहां जमावड़ा लगा रहता है और वे सबके आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं।

यूं तो आमतौर पर जब किसी भी होटल या लॉज का निर्माण होता है, तो उसे काफी मजबूती से बनाया जाता है, ताकि वो सालों तक वैसे ही टिका रहे। लेकिन दुनिया में एक ऐसा होटल भी है, जो हर साल बनकर तैयार होता है और कुछ समय बाद फिर नदी में बह जाता है। जी हां, आपको यह जानकर हैरानी तो हो रही होगी, लेकिन यह अनोखा होटल स्वीडन में है। इसे आइस होटल के नाम से जाना जाता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह होटल बर्फ से बना है और मौसम के बदलते ही यह पिघल भी जाता है। इस होटल की दीवारें, फर्नीचर, बार आदि सब बर्फ से बने हैं और मौसम में बदलाव के बाद यह होटल पिघलकर नदी बन जाता है।स्वीडन के इस आइस होटल को हर साल सर्दियों में बनाया जाता है। लेकिन पांच महीने के बाद यह पिघल जाता है और नदी के पानी में मिल जाता है।
इस अनोखे होटल को बनाने की परंपरा साल 1989 से ही चली आ रही है। यह 32वां साल है, जब होटल को बनाया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इस साल आइस होटल में कोविड गाइडलाइन्स का भी ध्यान रखा जा रहा है।
यह अनोखा होटल टॉर्न नदी के तट पर बना है। इसे बनाने के लिए नदी से करीब 2500 टन बर्फ निकाला जाता है और फिर अक्तूबर महीने से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाता है। इसे बनाने के लिए दुनियाभर से कलाकार आते हैं, जो अपनी कलाकारी दिखाते हैं।
हर साल होटल में पर्यटकों के ठहरने के लिए कई कमरे बनाए जाते हैं। कमरों के अंदर का तापमान करीब माइनस पांच डिग्री सेल्सियस रहता है। बताया जाता है कि हर साल करीब 50 हजार पर्यटक इस होटल में ठहरने के लिए आते हैं। बाहर और अंदर दोनों तरफ से खूबसूरत दिखने वाला यह होटल अप्रैल महीने तक चलता है।उसके बाद यहां बर्फ पिघलनी शुरू हो जाती है, जिसके बाद होटल को बंद कर दिया जाता है। इस होटल में एक रात रुकने का किराया 17 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree