इंटरनेट की दुनिया में दो चीजें भइया एकदम परमानेंट रूप से 'विराजमान' रहती है कहने का मतलब एकदम फिक्स, पहला मजेदार वीडियो और दूसरा अनोखा किस्सा! कई बार ये किस्से इतने मजेदार होते है कि पढ़ते ही यूजर्स की हंसी छूट जाती है। ऐसा ही एक किस्सा इन सामने आया है।
मामला तेलंगाना से सामने आया है। जहां दो मुर्गे 25 दिन से थाने के लॉकअप में बंद हैं और अपनी रिहाई का इंतजार कर रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि जिन सट्टेबाजों के चक्कर में इन्हें पकड़कर लाया गया था, वह तो जमानत लेकर बाहर निकल गए लेकिन मुर्गे लॉकअप में रह गए। इस किस्से को पढ़ने के बाद आपको दुख तो शायद ही हो लेकिन हंसी जरूर आएगी।
मामला कुछ इस तरह हैं कि संक्राति त्योहार के दौरान मुर्गों की लड़ाई का खेल चल रहा था, इस पर सट्टेबाजी हो रही थी। पुलिस ने इन सट्टेबाजों पर छापेमारी की और मौके से दस लोगों को गिरफ्तार किया। इसी के साथ पुलिस ने दो मुर्गे और बाइक भी जब्त की।
इसके बाद सट्टेबाज जमानत लेकर जेल से बाहर निकल गए लेकिन मुर्गों पर कोई भी अपना दावा बोलने नहीं आया, इसलिए पुलिस ने मुर्गों को मामले के सबूत के तौर पर थाने में बंद कर दिया है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि इन मुर्गों को सिर्फ मामले की सुनवाई के बाद ही छोड़ा जा सकता है। मुर्गों को छोड़ने के आदेश मिलने के बाद इनकी बोली लगेगी और जो जितनी ज्यादा बोली लगाएगा उनको ये दोनों मुर्गे दे दिए जाएंगे।
आगे पढ़ें
तेलगांना के लॉकअप में 25 दिनों से बंद है 'दो मुर्गे', वजह जानकर छूट जाएगी हंसी और हो जाएंगे हैरान