Home Omg Know The Story Of Up Minor Girl 9 Crore 99 Lakh Rupees Credited In His Bank

लड़की के खाते में अचानक आ गए 9 करोड़ 99 लाख रुपये, बैलेंस देख हैरान हुए लोग जानिए क्या है मामला...!

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 26 Sep 2020 11:50 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

क्या हो जब एक रोज सुबह सोकर उठें और आपको पता चले कि आप करोड़पति बन गए है, आप अपना खाता चेक करें और पता चले कि आपके खाते में करोड़ों रुपये आ गए हैं तो क्या होगा? ये कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं बल्कि । बलिया जिले के छोटे से गांव की रहने वाली एक किशोरी के साथ हुई सच्ची घटना है।  

बैंक के अनुसार इस खाते का संचालन ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग कर रहे थे। इसकी शिकायत होने के बाद फरीदाबाद जिले की पुलिस के कहने पर खाता होल्ड किया गया था। पुलिस की ही सलाह पर 10 करोड़ का होल्ड लगाया गया था ताकि खाते में रुपये आने में कोई दिक्कत न हो, निकालने पर रोक थी। खाता होल्ड होने के बाद इसमें लगभग पांच हजार रुपये की रकम आई, जो इस समय भी पड़ी हुई है। इस रकम को नहीं निकाल पाने पर ठगों ने खाते में रुपये मंगाना बंद कर दिया।
इलाहाबाद बैंक की बांसडीह शाखा के पूर्व प्रबंधक स्वप्निल सिंह के अनुसार फरवरी 2020 में उनके पास फरीदाबाद जिले की इलाहाबाद बैंक की शाखा के मैनेजर का फोन आया। उन्होंने बताया कि संबंधित खाते से ऑनलाइन ठगी हो रही है। इस खाते में विभिन्न माध्यमों से पैसे मंगाए जा रहे हैं। ऑनलाइन भुगतान में भी खाते का यूज किया गया है।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनका फोन आने के बाद किशोरी को बैंक बुलाया गया और खाते में हो रही ट्रांजेक्शन की डिटेल मांगी गई तो वह कुछ भी नहीं बता सकी। स्वप्निल के अनुसार जब किशोरी से पूछा गया कि तुम्हारे जनधन खाते में इतनी रकम कहां से आ रही है और कहां जा रही है तो वह कुछ भी नहीं बता सकी।
उसने बताया कि उसके पास पंजाब से फोन आया था। फोन करने वाले ने उसे पैसे देने की लालच देकर खाते की डिटेल और एटीएम कार्ड आदि सबकुछ अपने पास मंगा लिया था। इसके बाद से उसे खाते के बारे में कोई जानकारी नहीं है। किशोरी से बातचीत के बाद लगा कि यह भी ठगों द्वारा ठगी गई है तो फिर फरीदाबाद बात की गई।
वहां से बताया गया कि जिन लोगों से इस खाते में रुपये मंगाए गए हैं। उन लोगों ने अपने साथ ठगी होने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने फिलहाल इस खाते को होल्ड करने के लिए कहा है। हालांकि पुलिस यह भी चाहती है कि खाते में रकम आने में कोई दिक्कत न हो निकालने पर रोक लगा दें।
स्वप्निल सिंह के अनुसार बातचीत के आधार पर उन्होंने खाते में 10 करोड़ रुपये का होल्ड लगाया। उनको उम्मीद थी कि कोई भी इतनी बड़ी रकम एक साथ जमा नहीं करेगा। स्वप्निल बताते हैं कि खाते पर रोक के बाद सिर्फ पांच हजार की रकम इसमें आई। स्वप्निल के अनुसार इस रकम को नहीं निकाल पाने के बाद ठगों को बैंक या पुलिस की कार्रवाई की भनक लग गई, इसी वजह से उन्होंने ट्रांजैक्शन बंद कर दिया।
स्वप्निल ने बताया कि अब किशोरी जब बैंक में खाते में रकम की जानकारी के लिए पहुंची तो वहां क्लर्क से गलती हो गई और उसने 10 करोड़ के होल्ड को रकम समझ कर गलत जानकारी दे दी। इलाहाबाद बैंक बांसडीह शाखा के वर्तमान प्रबंधक सरोज कुमार सिंह ने के अनुसार सरोज कुमारी पुत्री सूबेदार साहनी का खाता 2-8-2018 को खुला था। इस खाते में दस बीस हजार करके कई बार जमा हुए व निकले हैं। दो अगस्त 2018 से 22 जनवरी 2020 तक खाते में 17,59,120 जमा हुए हैं और 17,53,857 निकाल भी लिए गए हैं।
इलाहाबाद बांसडीह शाखा की खाताधारक सरोज के अनुसार बैंक में वर्ष 2018 में उसका खाता खुला। दो वर्ष पूर्व ही कानपुर देहात जनपद के ग्राम पाकरा, पोस्ट बाधीर के निलेश कुमार नाम के व्यक्ति ने उसे फोन कर पीएम आवास दिलाने के नाम पर आधार कार्ड व फोटो आदि अपने दिए पते पर भेजने को कहा। सरोज ने आधार कार्ड की फोटो कापी व अन्य कागजात संबंधित पते पर भेज दिया। इसके बाद सरोज को डाक से बैंक का एटीएम कार्ड मिला। एटीएम कार्ड आते ही निलेश ने फिर फोन किया और एटीएम कार्ड अपने पते पर भेजने को कहा। सरोज ने निलेश को एटीएम कार्ड भी डाक से भेज दिया।
इसके बाद निलेश ने सरोज से एटीएम के पिनकोड की जानकारी ले ली। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में सरोज ने रुपये के लेनदेन के प्रति पूर्ण अनभिज्ञता जताई है। उसने उल्लेख किया है कि उसे नहीं मालूम कि रुपया कहां से आया है। उसने यह भी कहा है कि उसे खाते में जमा धन से भी कोई सरोकार नहीं है। निलेश के जिस मोबाइल नंबर से उसकी बातचीत होती थी वह स्विच ऑफ(बंद) बता रहा है। बांसडीह कोतवाली के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree