Home Omg Know The Story Of Vrat Tyohar Where Dogs Workshipped And Offer Food In Nepal

दीवाली के अगले दिन इस देश में होती है कुत्तों की पूजा, जानिए इसके पीछे की वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 15 Nov 2020 08:16 PM IST
विज्ञापन
dog worship
dog worship - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

भारत में दिवाली के आते ही मन में जबरदस्त क्रेज उठता है। ये त्योहार हिंदू धर्म का एक बड़ा त्योहार होता है। दिवाली के आते ही लोगों के घर रोशनी से जगमगा उठते हैं। वैसे अगर देखा जाए तो दिवाली चार दिन की होती है। क्या है ना जी धनतेरस, छठ सब मिलकर मामला चार-पांच दिन का बैठता है। इसे आप त्योहारों की लड़ी कहते हैं। ऐसा ही एक पर्व अपने पड़ोसी देश नेपाल में भी मनाया जाता है। जो कि भारत की दिवाली जैसा होता है।
यहां के लोग लक्ष्मी-गणेश की नहीं बल्कि कुत्तों की पूजा की जाती है। नेपाल में दिवाली को तिहार कहा जाता है। यह बिल्कुल वैसे ही मनाई जाती है जैसे अपने यहां दिवाली मनाई जाती है। नेपाल में लोग इस दिन दीए जलाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, खुशियां बांटते हैं, लेकिन इसके अगले ही दिन एक और दिवाली मनाई जाती है। इस दिवाली को कुकुर तिहार कहा जाता है। कुकुर तिहार पर कुत्तों की पूजा की जाती है।
 
खास बात यह है कि यह दिवाली यहीं खत्म नहीं होती बल्कि पांच दिन तक चलती है। इस दौरान लोग अलग-अलग जानवर जैसे गाय, कुत्ते, कौआ, बैल आदि की पूजा करते हैं। कुकुर तिहार पर कुत्तों को सम्मानित किया जाता है। उनकी पूजा की जाती है, फूलों की माला पहनाई जाती है और तिलक भी लगाया जाता है।
दरअसल, एक तरह से इंसानों के जीवन में कुत्तों के महत्व को बताने और दर्शाने के लिए यह त्योहार मनाया जाता है। अगर मान्यताओं की माने तो कुत्ते यम देवता के संदेशवाहक होते हैं। नेपाल में ऐसा भी माना जाता है कि कुत्ते मरने के बाद भी आपकी रक्षा करते हैं। इसी कारण है कि उनकी पूजा की जाती है। जानवरों के प्रति यह त्योहार एक संदेश देता है।
अगर आप भी इस दिवाली किसी आवारा कुत्ते को खाना खिला सकते हैं। इससे अच्छी दिवाली क्या होगी। अगर बात करे हिन्दू मान्यताओं की तो कुत्ते यम देवता के संदेशवाहक होते हैं। महाभारत की बहुत ही प्रचलित कहानी है कि युधिष्ठिर ने बिना अपने कुत्ते के स्वर्ग में प्रवेश करने से मना कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree