Home Omg Know Who Is Joshua Wong Leader Of Hong Kong Protest

23 साल के युवक ने खड़ी की ऐसी फौज, दुनिया ले रही अब चीनी सरकार की मौज

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 14 Aug 2019 02:37 PM IST
विज्ञापन
joshua wong
joshua wong - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

पाकिस्तान को उम्मीद थी कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद भारत के फैसले के विरुद्ध उसे अपने परम् मित्र चीन का साथ मिलेगा, लेकिन जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बीजिंग से लौटे तो उनकी हवा निकल गई, अब कुरैशी को कौन समझाए कि जिस चीन से वे समर्थन की आस लगाए बैठे थे, वह खुद अभी संकट में फंसा हुआ है। 

 
चीन अच्छी तरह से जानता है कि यदि उसने भारत के आंतरिक मामले जम्मू-कश्मीर को लेकर तनिक भी दखल देने की कोशिश की, तो भारत ही नहीं, ब्रिटेन-अमेरिका सहित संयुक्त राष्ट्र भी हांग कांग में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर उसका गला पकड़ेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हांग कांग में हो रहे प्रर्दशन ले पूरी तरह खबरदार हैं और जानते हैं कि उनकी विस्तारवादी नीतियों ने हांग कांग की जनता में विद्रोह की ज्वाला भड़का रखी है।
आप आपके मन में सवाल के मुर्गे ने तो जरूर बांग दी होगी कि जब हांग कांग में इतने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, तो उनका कोई नेतृत्वकर्ता भी होगा? बिल्कुल है, इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है। एक 23 वर्षीय दुबला-पतला लड़का, दुनिया के बाहुबली चीन की ताकत को चुनौती देने वाले लड़के का नाम है जोशुआ वॉन्ग, मात्र 23 साल  ये लड़का बाहुवली चीन को चुनौती दे रहा है, जिसने जिनपिंग को दांतों तले चने चबवा दिए है। 
चीन पिछले दिनों हांगकांग प्रशासन एक विधेयक लेकर आया था, जिसके मुताबिक अगर हांगकांग का कोई व्यक्ति चीन में कोई अपराध करता है या प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ हांगकांग में नहीं बल्कि चीन में मुकदमा चलाया जाएगा। 

बस फिर क्या था, जोशुआ वांग (23) के नेतृत्व में हांगकांग के युवाओं ने इस विधेयक के खिलाफ बिगुल फूंक दिया और सड़कों पर उतर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते हांगकांग की सड़कों पर लाखों की संख्या में युवा जमा हो गए। 
साल 2014 में जोशुआ वांग तब दुनिया की नजरों में आए थे, जब उन्होंने 'अम्ब्रेला मूवमेंट' चलाया था। इसमें हांगकांग में लोकतंत्र की मांग और मतदान के अधिकारों में बढ़ोतरी की मांग की गई थी। तब उनकी उम्र महज 19 साल थी। इसी आंदोलन के कारण प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने जोशुआ का नाम साल 2014 के सबसे प्रभावी किशोरों में शामिल किया था। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree