Home Omg Know Why Street Dogs Dogs Barks And Run After Cars And Bikes

कुत्ते आखिर क्यों भागते हैं कारों के पीछे? जानिए क्या है इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण!

आयुष कुमार, टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 20 Oct 2020 10:35 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आप सभी के दिमाग में एक बात तो हमेशा आती होगी कि कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों भागते है? इस आर्टिकल की शुरुआत एक फिल्मी डायलॉग से करने का मन कर रहा है। 'इलाका कुत्तों का होता है' अहां, पूरा डायलॉग नहीं चाहिए, बस इतने से ही काम चल जाएगा! तो भैया, आप साइकिल चला रहे हों, मोटरसाइकिल चला रहे हों या फिर कोई कार-जीप। 

ऐसा हो नहीं सकता कि आपकी गाड़ी-सवारी के पीछे कुत्तों ने दौड़ ना लगाई हो और भागते भी इतने क्रोध में हैं मानों पूरी गाड़ी को अपने जबड़ों में पकड़कर पलटा देंगे और ड्राइवर को नोच खाएंगे! यूं तो इस सवाल के लिए सभी के पास अपने-अपने तर्क   लेकिन जो सबसे सटीक और थोड़ा तकनीकी तौर पर पुष्ट जान पड़ता है।
दरअसल हमने आर्टिकल की शुरुआत एक डायलॉग से की थी सारा मामला कुत्तों के इलाकों से जुड़ा है। आपने एक बात गौर की होगी। कुत्ते अमूमन किसी गाड़ी के पीछे या तो तड़के सुबह दौड़ते हैं या फिर देर रात। दिन में ऐसी घटना बहुत कम देखने को मिलती है।
असल में बात तो ये है कि कुत्तों का अपना इलाका होता है। वे अक्सर अपने इलाके तय कर लेते हैं और इलाके की हर चीज की पहचान भी करते हैं। कुत्तों की सूंघने की क्षमता से हम सभी वाकिफ हैं। इसलिए वह हर चीज को गंध से ही पहचानते हैं। यही नहीं, आपने कुत्तों को देखा हो, उनकी कार और बाइक के टायर पर सूसू करने की आदत होती है, जब वो ऐसा करते हैं, वो अपना एरिया डिसाइड कर रहे होते हैं।
मान लीजिए आप रहते है नोएड़ा में और आपका ऑफिस है दिल्ली में, ऐसे में नोएड़ा वाला कुत्ता आपकी गाड़ी पहचानता है, लेकिन तुम गाड़ी पार्क करते हो साकेत में, अब ऐसे में अगर दिल्ली वाला कुत्ता तुम्हारी गाड़ी पर सूसू कर उसे अपना बना लेगा, अब आप जब गाड़ी वापस नोएड़ा आओगे, तो करोल बाग़ वाला कुत्ता सूंघ के पहचान जाएगा कि गाड़ी में किसी और कुत्ते का डीएनए है।
अब कुत्ता ये कैसे बर्दाश्त करे कि उसके इलाके में किसी और कुत्ते का सूसू आ जाए इसलिए जब वो तुम्हारी गाड़ी पर भौंकता है, असल में वो तुमसे जवाब मांग रहा होता है क्योंकि वो पजेसिव होता है। अब जरुरी है कि कुत्ते से इस मसले पर बातचीत कर मसले को सुलझा लिया जाए इसलिए आप गाड़ी रोकिए, शीशा गिराइए और कुत्ते से बात करिए. यू बोथ विल फील बेटर!
कुत्तों का दौड़ लगाना हमारे लिए भी चेतावनीवैसे अगली बार जब कुत्ते किसी गाड़ी के पीछे दौड़ रहे हों तो यह आपके लिए भी सचेत करने जैसा है, क्योंकि सीधा अर्थ है कि वह गाड़ी आपके पड़ोस वाले शर्मा जी, गुप्ता जी या सिंह साहब की नहीं है। अब समझ में आया, ऊपर वो डायलॉग क्यों मारा था- इलाका कुत्तों का होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree