Home Omg Know Why This Unique Division Of Husband Happened With The Consent Of Two Wives

Unique Division of Husband: दो पत्नियों की रजामंदी से पति का हुआ ऐसा अनोखा बंटवारा, जानिए क्यों

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sun, 27 Mar 2022 11:40 AM IST
विज्ञापन
दो पत्नियों की रजामंदी से हुआ पति का ऐसा अनोखा बंटवारा
दो पत्नियों की रजामंदी से हुआ पति का ऐसा अनोखा बंटवारा - फोटो : Pixabay
विज्ञापन

विस्तार

Unique Division of Husband: आपने जमीन, संपत्ति और घर जैसे कई तरह के बटवारे देखे और सुने होंगे, लेकिन आज हम जिस तरह के बटवारे के बारे में बात करने जा रहे हैं आपने शायद ही ऐसा मामला कभी सुना होगा। बिहार के पूर्णिया से एक अजीबोगरीब बंटवारे की खबर सामने आई है जिसके बाद हर कोई हैरत में पड़ गया है।

दरअसल, यहां दो पत्नियों की सहमति से एक पति का बंटवारा किया गया है। इस तरह के बंटवारे के बारे में सुनकर सभी चौक गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पति का ऐसा अनोखा बंटवारा करने का मामला पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आया है। ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। हर तरफ लोग इस मामले को लेकर हैरान हैं। इस बंटवारे के तहत परिवार परामर्श केंद्र ने पति को 15 दिन पहली पत्नी और 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने का निर्देश दिया है। 

पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा

पूर्णिया में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पारिवारिक विवादों का समाधान करने के लिए बनाया गया है। ऐसे में शुक्रवार को यहां एक पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा करने का अनोखा फैसला सुनाया गया है।

महिला ने लगाया ये आरोप 
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना के गोडियारी में रहने वाली महिला अपने पति की शिकायत लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंची थी। महिला का आरोप है कि उसका पति पहले से शादीशुदा था। इतना ही नहीं उसके 6 बच्चे भी थे। इसके बाद भी महिला को बहला फुसलाकर दूसरी शादी की। अब पति उसको अपने साथ नहीं रखना चाहता है।

ऐसे में पहली पत्नी भी उसके पति के साथ रहने के जिद पर अड़ी थी। वहीं दूसरी पत्नी भी उसके साथ रहना चाहती है। दो पत्नियों की बात सुनने के बाद परिवार परामर्श केंद्र असमंजस में पड़ गया जिसके बाद बहुत सोच समझ कर परिवार परामर्श केंद्र ने फैसला सुनाया कि पति को अपनी दोनों पत्नियों को रखना होगा।

सहमति के बाद भरवाया गया ये बॉन्ड
ऐसे में दोनों पत्नियों को अलग-अलग घरों में रखने का निर्देश दिए हैं और पति को ही दोनों का भरण-पोषण करना होगा।

इसके साथ ही ये भी कहा गया कि महीने के पहले 15 दिन पति को पहली बीवी के साथ और आखिरी 15 दिन दूसरी बीवी के साथ रहना होगा। हालांकि, परिवार परामर्श केंद्र के इस फैसले पर पति और दोनों पत्नियां सहमत हो गईं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree