Unique Division of Husband: आपने जमीन, संपत्ति और घर जैसे कई तरह के बटवारे देखे और सुने होंगे, लेकिन आज हम जिस तरह के बटवारे के बारे में बात करने जा रहे हैं आपने शायद ही ऐसा मामला कभी सुना होगा। बिहार के पूर्णिया से एक अजीबोगरीब बंटवारे की खबर सामने आई है जिसके बाद हर कोई हैरत में पड़ गया है।
दरअसल, यहां दो पत्नियों की सहमति से एक पति का बंटवारा किया गया है। इस तरह के बंटवारे के बारे में सुनकर सभी चौक गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पति का ऐसा अनोखा बंटवारा करने का मामला पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आया है। ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। हर तरफ लोग इस मामले को लेकर हैरान हैं। इस बंटवारे के तहत परिवार परामर्श केंद्र ने पति को 15 दिन पहली पत्नी और 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने का निर्देश दिया है।
पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा
पूर्णिया में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पारिवारिक विवादों का समाधान करने के लिए बनाया गया है। ऐसे में शुक्रवार को यहां एक पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा करने का अनोखा फैसला सुनाया गया है।
महिला ने लगाया ये आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना के गोडियारी में रहने वाली महिला अपने पति की शिकायत लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंची थी। महिला का आरोप है कि उसका पति पहले से शादीशुदा था। इतना ही नहीं उसके 6 बच्चे भी थे। इसके बाद भी महिला को बहला फुसलाकर दूसरी शादी की। अब पति उसको अपने साथ नहीं रखना चाहता है।
ऐसे में पहली पत्नी भी उसके पति के साथ रहने के जिद पर अड़ी थी। वहीं दूसरी पत्नी भी उसके साथ रहना चाहती है। दो पत्नियों की बात सुनने के बाद परिवार परामर्श केंद्र असमंजस में पड़ गया जिसके बाद बहुत सोच समझ कर परिवार परामर्श केंद्र ने फैसला सुनाया कि पति को अपनी दोनों पत्नियों को रखना होगा।
सहमति के बाद भरवाया गया ये बॉन्ड
ऐसे में दोनों पत्नियों को अलग-अलग घरों में रखने का निर्देश दिए हैं और पति को ही दोनों का भरण-पोषण करना होगा।
इसके साथ ही ये भी कहा गया कि महीने के पहले 15 दिन पति को पहली बीवी के साथ और आखिरी 15 दिन दूसरी बीवी के साथ रहना होगा। हालांकि, परिवार परामर्श केंद्र के इस फैसले पर पति और दोनों पत्नियां सहमत हो गईं हैं।
आगे पढ़ें
बिहार के पूर्णिया से एक अजीबो गरीब बंटवारे की खबर सामने आ रही है, जिसके बाद हर कोई हैरत में है। दरअसल, यहां दो पत्नियों की सहमति से एक पति का बंटवारा किया गया है।