Latest Jokes: आज के समय में लोगों के पास खुद को लिए भी समय नहीं हैं ऐसे में खुद को सेहतमंद रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। जिस तरह शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भोजन करना और कसरत करना जरूरी है, उसी प्रकार मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से हमारा मन शांत रहता है ऐसे में हमें अवसाद और चिढ़चिढ़ेपन जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा जब हम हंसते हैं, तो हमारे शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन अधिक मात्रा में पहुंचती है, क्योंकि हंसने से हमारा शरीर में रक्त संचार तेजी से होने लगता है। ऐसे में दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम रहता है। यही वजह है कि आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी...
पत्नी - अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते ?
पति - अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या ?
मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है।
जज बेहोश...कितनी सजा दें।
Wife ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
Wife खुश हो के अपने हस्बैंड से :: मुझे Rs..500 दो, में 50 साड़ी खरीदुंगी।
Husband: अरी ओ बीरबल की माँ, press करने वाले की दुकान है वो।
एक लड़का पार्क में पेड़ के पीछे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा था,
तभी एक बुजुर्ग आदमी पास से गुज़रे और बोले: बेटे क्या यह हमारी संस्कृति है?
लड़का: नहीं अंकल, यह तो शर्मा जी की मिंकी है।
आप दूसरे पेड़ के पीछे चेक कीजिए शायद वहां हो....!!
बुजुर्ग आदमी बेहोश!
पति - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी भी गरम हो सकता है।
पत्नी - हां ज़रूर, क्यों नहीं...जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों गर्म नहीं हो सकता...!!
आगे पढ़ें
हंसने से हमें अवसाद और चिढ़चिढ़ेपन जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा जब हम हंसते हैं, तो हमारे शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन अधिक मात्रा में पहुंचती है, क्योंकि हंसने से हमारा शरीर में रक्त संचार तेजी से होने लगता है।