Home Omg Lemon Worth Rs 35 Thousand Offered In A Temple In Tamil Nadu What Was So Special About Lemon

Ajab Gajab: तमिलनाडु के एक मंदिर में नीलाम हुआ 35 हजार रुपये का नींबू, वजह कर देगी हैरान

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 13 Mar 2024 01:32 PM IST
सार

तमिलनाडु के एक मंदिर में हर साल की प्रथा के मुताबिक एक नींबू की नीलामी की गई। जिसकी कीमत जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

विज्ञापन
तमिलनाडु मंदिर 35 हजार रुपये का नींबू
तमिलनाडु मंदिर 35 हजार रुपये का नींबू - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार

नीलामी वस्तुओं या सेवाओं को बोली के लिए पेश करके खरीदने और बेचने की एक प्रणाली होती है। हाल ही में तमिलनाडु के एक मंदिर से नीलामी की एक ऐसी प्रथा सामने आई है। जिसे जानकर आपका भी माथा घूम जाएगा। एक नींबू की कीमत भारत में ज्यादा से ज्यादा कितनी हो सकती है, 300, 500 या 800 रुपये किलो। गर्मी के समय नींबू की कीमतो में उछाल का कारण समझ में भी आता है।

लेकिन हाल ही में तमिलनाडु के इरोड के शिवगिरि गांव में स्थित पझापूसियन मंदिर में हर साल की प्रथा के मुताबिक, इस साल भी महाशिवरात्रि के बाद जब एक नींबू की नीलामी की गई, तो इसकी कीमत जानकर लोगों के होश उड़ गए थे।

बता दें कि तमिलनाडु के इरोड के शिवगिरि गांव में स्थित पझापूसियन मंदिर में हर साल की प्रथा के मुताबिक महाशिवरात्रि के समय भगवान शिव को जो फल या अन्य चीजें चढ़ाई जाती हैं, हर साल उनकी नीलामी की जाती है। इस बार भी जब भगवान शिव पर चढ़े नींबू की बोली लगी तो ये बोली 35 हजार रुपये तक जा पहुंची।

इस नींबू के ऊपर 15 लोगों ने बोली लगाई थी। नींबू की 35 हजार रुपये बोली लगने के बाद मंदिर के पुजारी ने सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले इस शख्स को नींबू सौंप दिया।

नीलामी की मान्यता

तमिलनाडु के इरोड के शिवगिरि गांव में स्थित पझापूसियन मंदिर की मान्यता है कि जो शख्स मंदिर में चढे नींबू या फल की सबसे ऊंची बोली लगाता है और उसे प्राप्त करता है तो उसे न सिर्फ ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है बल्कि घर में सुख-शांति और बरकत भी आती है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर इस नीलामी में लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और बड़ी-बड़ी बोलियां लगाते नजर आते हैं। ऐसी मान्यता भी है कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले शख्स पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। जिससे उसके जीवन के सभी कष्ट भी दूर हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree